कोरोना का खौफ, संक्रमण के डर से IRS अफसर ने एसिड पीकर की खुदकुशी, चिंता थी - परिवार को न हो जाए

By: Pinki Mon, 15 June 2020 09:41:28

कोरोना का खौफ, संक्रमण के डर से IRS अफसर ने एसिड पीकर की खुदकुशी, चिंता थी - परिवार को न  हो जाए

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 3.33 लाख हो गई है। कोरोना का ग्राफ ऐसे ही आगे बढ़ा तो जून के अंत तक संक्रमितों की संख्या 5 लाख पर पहुंच सकता है। दिल्ली में भी कोरोना के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2 हजार 224 नए मरीज सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है। ताजा आंकड़ों के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 41 हजार 182 पहुंच गई है।

उधर, दिल्ली के द्वारका में एक 56 वर्षीय आईआरएस अधिकारी ने खुदकुशी कर ली। उनका शव कार में मिला। अधिकारी को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया। आईआरएस अधिकारी का नाम शिवराज सिंह है। 56 साल के शिवराज सिंह डी.ओ.एम.एस आर.के पुरम में एडिशनल सी.आई.टी के पद पर तैनात थे। द्वारका के समती कुंज अपार्टमेंट में रहते थे। 2006 बैच के थे। खबर है कि उनकी शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें कोरोना के शक के चलते सुसाइड की बात कही गई है।

coronavirus,suicide,delhi,delhi news,arvind kejriwal ,दिल्ली,कोरोना वायरस

दिल्ली पुलिस को शुरुआती जांच में पता लगा है शिवराज की मौत एसिड पीने की वजह से हुई है, लेकिन पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने कहा जांच में पता लगा है कि द्वारका सेक्टर-6 के अपने अपार्टमेंट के बाहर की अपनी कार में शिवराज बैठे थे और वहीं पर उन्होंने एसिड पी लिया, लेकिन इसकी क्या वजह है, अभी पूरी तरह से साफ नहीं है।

दरअसल, शिवराज का करीब एक हफ्ते पहले कोरोना का टेस्ट कराया गया था जो नेगेटिव आया था। इसके बावजूद शिवराज बेहद परेशान रहते थे और उन्हें चिंता रहती थी कि कही उन्हें संक्रमण न हो जाए और उनसे फिर उनका परिवार संक्रमित न हो जाए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वो अभी इस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही साफ होगा कि आखिर मौत की असली वजह क्या थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com