IPL 2020 : कोरोना संक्रमण के जोखिम को कम करेगा जैव-सुरक्षित वातावरण, ब्रिटेन की रेस्ट्रेटा कंपनी को मिली जिम्मेदारी

By: Ankur Thu, 20 Aug 2020 11:33:12

IPL 2020 : कोरोना संक्रमण के जोखिम को कम करेगा जैव-सुरक्षित वातावरण, ब्रिटेन की रेस्ट्रेटा कंपनी को मिली जिम्मेदारी

आने वाली 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का आगाज होने वाला हैं। कोरोना को देखते हुए मैच बिना दर्शकों के आयोजित कराए जाएंगे। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए जैव-सुरक्षित वातावरण भी तैयार किया जाएगा ताकि क्रिकेट टीमों को बाहरी दुनिया से अलग रखा जाए और सुरक्षा बनी रहे। इसके लिए BCCI द्वारा ब्रिटेन की सुरक्षा कंपनी रेस्ट्रेटा को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं जो जैव-सुरक्षित वातावरण (बायो सिक्योर बबल) तैयार करेगी।

इस जिम्मेदारी के लिए टाटा की मेडिकल कंपनी भी दौड़ में थी। खबरों के अनुसार रेस्ट्रेटा की बोली टाटा की तुलना में काफी कम थी। मगर क्रिकेट श्रृंखला आयोजित कराने के अनुभव ने रेस्ट्रेटा को आईपीएल का अनुबंध दिलाने में मदद की। रेस्ट्रेटा वही कंपनी है, जो इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित क्रिकेट श्रृंखला के लिए जैव-सुरक्षा वातावरण प्रदान कर रही है।

हाल ही में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज और इंग्लैंड-पाकिस्तान की श्रृंखला के लिए इसी कंपनी ने बायो-सिक्योर बबल तैयार किया है। विशेष रूप से बीसीसीआई यूएई में व्यापक रूप से चार वर्गीकृत वातावरण में जैव-सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करेगा। यूएई पहुंचने वाले सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तीन कोरोना टेस्ट से गुजरेंगे। पहले, तीसरे और छठे दिन किए गए टेस्ट में पास होने के बाद ही सभी बायो-सिक्योर बबल में प्रवेश कर पाएंगे।

बीसीसीआई के एसओपी के अनुसार खिलाड़ी के अलावा उनके परिवार और फ्रेंचाइजी के मालिकों को भी बायो-सिक्योर वातावरण में ही रहना होगा। एक बार जब कोई भी बायो-सिक्योर वातावरण में रहने लगा, तो वो फिर इससे बाहर नहीं निकल सकता है। अगर वो इसे तोड़ता है तो वो दोबारा नहीं जुड़ पाएगा।

ये भी पढ़े :

# लोक देवता बाबा रामदेव / 636 वर्ष में पहली बार बगैर श्रद्धालुओं के हुई आरती, कोरोना के चलते मेला स्थगित

# राजस्थान / राजीव गांधी की जयंती पर इंदिरा रसोई योजना शुरू, 8 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

# 13 लाख रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिल सकता है इस स्कीम का फायदा

# बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम का हाल बेहाल, कई इलाकों में भरा पानी, वाहन भी डूब गए, ट्रैफिक जाम

# 41 साल के पॉपुलर आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत की मौत, बाथटब में मिली लाश, मिला सुसाइड नोट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com