IPL 2020 : CSK के खराब प्रदर्शन का कारण बताते हुए बोले दिग्गज ब्रायन लारा

By: Ankur Fri, 30 Oct 2020 11:28:27

IPL 2020 : CSK के खराब प्रदर्शन का कारण बताते हुए बोले दिग्गज ब्रायन लारा

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने इस सीजन में अब तक 13 में से केवल 5 ही मैच जीते हैं और वे अंकतालिका में सबसे नीचे हैं। CSK के इस बार के प्रदर्शन ने सभी को नाराज किया हैं। CSK के इस प्रदर्शन पर अब दिग्गज ब्रायन लारा न भी बोला हैं कि युवाओं पर अनुभव को तरजीह देने से इस आईपीएल सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब हुआ और अब उसे बाकी मैचों में युवा क्रिकेटरों को मौके देने चाहिए। 51 वर्षीय लारा ने कहा, ‘अब ऐसी स्थिति है कि उनका फोकस अगले साल के लिए टीम बनाने पर रहना चाहिए। बाकी मैचों में युवाओं को मौके मिलने चाहिए।

टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नई अंकतालिका में सबसे नीचे है। दूसरी टीमें जहां युवाओं को मौके दे रही हैं, वहीं चेन्नई ने कोर टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए जिसकी वजह से अक्सर इसे ‘बूढों की फौज’ भी कहा जाता रहा।

लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘सिलेक्ट डगआउट’ में कहा, ‘चेन्नई टीम में काफी उम्रदराज खिलाड़ी हैं। युवा खिलाड़ी दिखते ही नहीं। विदेशी खिलाड़ी भी लंबे समय से खेल रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इस टीम ने अनुभव को युवाओं पर तरजीह दी लेकिन वह खराब प्रदर्शन का कारण रहा।’ लारा ने कहा, ‘यह सत्र उनके लिए बहुत खराब रहा। हर बार टीम मैदान पर उतरती तो हम दुआ करते थे कि इस मैच से पासा पलट जाएगा। मैच दर मैच हम उम्मीद लगाए रहे कि धोनी अब टीम को जीत तक ले जाएंगे लेकिन बस उम्मीदें ही रह गई।’

ये भी पढ़े :

# खराब प्रदर्शन के बावजूद 2021 में धोनी के CSK का कप्तान बनने पर बोले गंभीर

# CSK Vs KKR : चेन्नई के इन 5 खिलाड़ियों के दमखम से हारी कोलकाता

# CSK Vs KKR : चेन्नई ने खड़ी की कोलकाता के लिए प्लेऑफ की मुश्किलें, दी 6 विकेट की बड़ी हार

# CSK vs KKR : चेन्नई ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, कोलकाता की किस्मत इस मैच पर निर्भर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com