IPL 2018: KKR का जीत के साथ आगाज, RCB को 4 विकेट से हराया
By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Apr 2018 00:43:36
इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 7 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से हार का समाना करना पड़ा है। केकेआर द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। आरसीबी की ओर से एबी डिविलियर्स ने 44 तो विराट कोहली ने 43 रनों की पारी खेली। जवाब में केकेआर ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक ने महत्वपूर्ण नाबाद 34 रनों का योगदान दिया है।
इस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी को मता देते हुए टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की है। केकेआर की ओऱ से नीतीश राणा ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 25 गेंद में 34 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर स्टारों से भरी हुई आरसीबी टीम को हार का समाना करना पड़ा है। आरसीबी की गेंदबाज असरदायक नहीं रही। पांच गेंदबाजों में से क्रिस वॉक्स ने 3 विकेट और उमेश यादव ने 2 विकेट झटके। जबकि वाशिंगटन सुंदर की झोली में एक विकेट आया। आरसीबी की टीम बीच के ओवरों में केकेआर पर दबाव बनाने में असफल रही।