बाहुबली 2 : द कन्क्लूज़न की खास जानकारी
By: Pranjal Sat, 29 Apr 2017 12:05:32
बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब सिने प्रेमी पिछले दो सालों से ढूंढ रहे थे। और शुक्रवार को उनकी यह जिज्ञासा शांत हो गई। दरअसल, 'बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न' के निर्माण कीएक प्रमुख वजह कटप्पा द्वारा बाहुबली के मारे जाने पर आधारित है। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इसके जवाब पर गोपनीयता रखना फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम था। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? की गोपनीयता लीक होने पर फिल्म को काफी नुकसान पहुंचने का अंदेशा था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस गोपनीयता को बनाए रखने के लिए निर्माता और निर्देशक ने 150 क्रू-मेंबर्स से बॉन्ड भरवाकर गोपनीयता की शपथ दिलवाई थी। रिपोर्टों के मुताबिक इस बॉन्ड में यह भी स्पष्ट किया गया था कि इस सीन से जुड़ी सूचना लीक करने पर आर्थिक जुर्माना और सजा दोनों हो सकती है। बाहुबली के मारे जाने की वजह वाले दृश्य की शूटिंग किए जाते समय सभी क्रू मेंबर्स के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ करा लिए गए थे।
चेन्नई-तमिलनाडु में वित्तीय कारणों की वजह से एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ के शुक्रवार सुबह के शो रद्द कर दिए गए हैं।
फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “बाहुबली 2 के निर्माताओं अर्का मेडीवर्क्स पर तमिलनाडु के फिल्म वितरक ‘के प्रॉडक्शंस’ के 15 करोड़ रुपये बकाया है। इस वजह से राज्य में फिल्म के तेलुगू और तमिल वर्जन की रिलीज में दिक्कतें हो रही हैं।