इंडिगो और एयर डेक्कन के विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे, टला बड़ा हादसा

By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 May 2018 06:52:36

इंडिगो और एयर डेक्कन के विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे, टला बड़ा हादसा

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हवाईक्षेत्र में एक बड़ी विमान दुर्घटना होते-होते रह गई। घटना 2 मई की है जब इंडिगो और एयर डेक्कन के विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे। दोनों विमानों के पायलटों को स्वचालित चेतावनी प्रणाली (टीसीएस) से विमानों के आमने-सामने होने की सूचना मिली थी। यह दोनों विमान खतरनाक तौर पर एक-दूसरे के बेहद नजदीक आ गए थे। दोनों विमानों के बीच जितना अनिवार्य अंतर बनाए रखने की सीमा है, यह उसका कथित उल्लंघन था। इंडिगो ने घटना की पुष्टि की है।

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश के हवाईक्षेत्र में इंडिगो का कोलकाता से अगरतला जा रहा विमान 6 ई-892 और एयर डेक्कन का अगरतला से कोलकाता आ रहा विमान डीएन 602 हवा में एक-दूसरे के नजदीक आ गए। इस घटना की गंभीरता इतने से समझी जा सकती है कि इंडिगो का एयरबस ए 320 विमान और डेक्कन का बीचक्राफ्ट 1900 डी विमान एक-दूसरे से केवल 700 मीटर की दूरी पर रह गए थे। इसकी जांच विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो ने की।

डेक्कन का विमान नीचे की ओर आते हुए 9,000 फुट की ऊंचाई पर था जबकि इंडिगो का विमान उड़ान भरते हुए 8,300 फुट की ऊंचाई पर था। दोनों एक दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे।

टीसीएस ने टाला हादसा

विमान में लगे टीसीएएस ने दोनों पायलटों को चेतावनी दी कि वह विमान को सुरक्षित दूरी पर ले जाएं। टीसीएएस विमान में लगा एक उपकरण होता है, जो विमान की पहुंच के दायरे में एयर ट्रैफिक की जानकारी देता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com