हैदराबाद में खुला पालतू कुत्तों के लिए विशेष ‘डॉग पार्क’, खर्च हुए इतने करोड़ रुपये
By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 Sept 2018 09:52:53
हैदराबाद में पालतू कुत्तों के लिए विशेष ‘डॉग पार्क’ का निर्माण कराया गया है। इसमें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं। बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने कोंडापुर में 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ में फैले इस पार्क को विकसित किया है। इस पार्क में वॉकिंग ट्रैक और क्लिनिक की सुविधा भी है। जीएचएमसी की जोनल आयुक्त डी. हरिचंदना ने बताया कि इसमें कुत्तों को ट्रेनिंग देने वाले उपकरण, कसरत के उपकरण, दो लॉन, एक एंफीथिएटर, बड़े और छोटे कुत्तों के लिए अलग अलग अहाते समेत अन्य सुविधाएं हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह पार्क देश का पहला पहला प्रमाणित डॉग पार्क है। यहां पर एक पशुओं के डॉक्टर, डॉग ट्रेनर, मानकों के अनुरूप सफाई और कुत्तों को निशुल्क टीकाकरण की भी सुविधा होगी।’
जोनल आयुक्त ने कहा कि उन्होंने इस तरह के ‘डॉग पार्क’ अन्य देशों में देखे थे और सोचा कि ऐसा अंतरराष्ट्रीय मानक वाला पार्क यहां क्यों नहीं हो सकता है। लोग अपने पालतू कुत्तों को यहां ला सकते हैं और पार्क की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।