भारतीय रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट में किए कई बदलाव, जान इनके बारे में

By: Pinki Sat, 27 Apr 2019 08:26:11

भारतीय रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट में किए कई बदलाव, जान इनके बारे में

भारतीय रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट में अपने यात्रियों की सुविधा के अनुसार कुछ बदलाव और नए फीचर को जोड़ा गया है। नए अवतार में आई irctc.co.in वेबसाइट से ट्रेनों की उपलब्धता देखना और टिकट की बुकिंग करना पहले से ज्यादा सरल हो गया है। नई वेटलिस्ट प्रेडिक्शन टूल से यात्री टिकट कन्फर्म होने की संभावना जान सकते हैं। बता दे, IRCTC भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग और कैटरिंग इकाई है। तो आइये जानते है कि IRCTC की नई वेबसाइट में क्या-क्या नए बदलाव किए गए है...

- नई IRCTC वेबसाइट के जरिए यूजर बिना लॉग-इन किए ट्रेन और सीट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं। नई वेबसाइट पर प्रस्थान समय, आगमन समय, क्लास, ट्रेन और कोटा जैसे कई नए फिल्टर यात्रियों के ट्रैवल प्लान में मदद के लिए दिए गए हैं।

- यूजर को अपनी सुविधानुसार पूरी वेबसाइट पर फॉन्ट साइज बदलने का भी विकल्प मिल गया है।

- ‘Waitlist prediction’ नाम से एक नया फीचर इस वेबसाइट में चालू किया गया है जिसकी मदद से यूजर अपने वे​टलिस्ट टिकट या RAC टिकट के कन्फर्म होने की संभावना जान सकते हैं। इसके साथ ही वेटलिस्ट वाले यात्रियों के लिए एक नया फीचर जोड़ा गया है ‘Vikalp’, जिसकी मदद से अल्टरनेट ट्रेन में कन्फर्म सीट चुनने में मदद मिलेगी।

- झटपट बुकिंग अनुभव के लिए ‘Separate card’ यात्रियों को दिए गए हैं, जहां वे अपनी जरूरत के अनुसार डिटेल भर सकते हैं। पहले से भरी गई जानकारी के चलते टिकट बुकिंग के समय तुलनात्मक रूप से कम लगता है।

- पेपरलेस ट्रांजैक्शन और डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए कई पेमेंट विकल्प शामिल किए गए हैं। रजिस्टर्ड यूजर्स कम से कम छह बैंकों को ‘My profile’ सेक्शन के तहत ‘preferred banks’ के रूप में ​चुन सकते हैं। इससे पेमेंट करना और आसान हो जाएगा।

- ‘Ask Disha’ के नाम से एक अनोखा फीचर चालू किया गया है जिसकी मदद से यात्रियों को उनके सवाल का रेलवे से संबंधित जवाब मिलता है।

- यूजर्स के लिए अन्य दूसरे फिल्टर भी ‘My Transactions’ पर शामिल किए गए हैं। जिससे यूजर बुक्ड टिक को कई पैरामीटर्स जैसे बुकिंग डेट, यात्रा की तारीख, यात्रा की समाप्ति और आगामी यात्रा शामिल है।

- बुक्ड टिकट हिस्ट्री के जरिए अन्य दूसरी गतिविधियां जैसे कि टिकट केंसिलेशन, प्रिंटिंग, एसएमएस रिक्वेस्ट, अल्टनेटिव ट्रेन का सलेक्शन, बोर्डिंग में बदलाव आसानी से कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com