IPL ट्रॉफी के साथ कुछ इस अंदाज़ में दिखी धोनी फैमिली, देखे

By: Pinki Mon, 28 May 2018 07:37:01

IPL ट्रॉफी के साथ कुछ इस अंदाज़ में दिखी धोनी फैमिली, देखे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का खिताब महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने नाम कर लिया। सीएसके ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही तीसरी बार धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL का खिताब जीता है। टॉस हारकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। ये स्कोर उनकी गेंदबाजी को देखते हुए काफी बेहतर लग रहा था। लेकिन चेन्नई ने यह लक्ष्य 18.3 ओवरों में दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

शेन वॉटसन ने शानदार सेंचुरी जड़ी और टीम को बड़े आराम से चैंपियन बनाया। वाटसन ने 57 गेंद पर 117 रनों की नॉटआउट पारी खेली। मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पत्नी साक्षी और बेटी जिवा के साथ एक फोटो शेयर करके सभी को शुक्रिया कहा। धौनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सभी लोगों को साथ देने और मुंबई को पीले रंग में रंगने के लिए शुक्रिया। शेन 'शॉकिंग' वाटसन ने हैरान करने वाली पारी खेली और हमें चैंपियन बनाया। जिवा को आईपीएल ट्रॉफी से कुछ लेना-देना नहीं उसको लॉन में दौड़ना है ऐसा उसके शब्दों के मुताबिक'

धौनी की कप्तानी में सीएसके ने सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। तीन बार आईपीएल खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है चेन्नई सुपर किंग्स। सीएसके से पहले महज मुंबई इंडियंस ऐसी टीम है, जिसने तीन आईपीएल खिताब जीते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com