भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तान का मानव रहित विमान, भारतीय वायुसेना ने मार गिराया
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Mar 2019 10:25:25
सोमवार को भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू विमान ने भारत-पाकिस्तान सीमा के बीकानेर सेक्टर में हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के एक मानव रहित विमान (सैन्य ड्रोन) को मार गिराया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, अनूपगढ़ सेक्टर में सुबह 11.30 बजे एयर डिफेंस रडार पर एक संदिग्ध यूएवी की जानकारी मिली। इसके बाद सूरतगढ़ एयरबेस से सुखोई लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी। भारतीय सीमा के अंदर से यूएवी पर मिसाइल दागी गई। इस कार्रवाई के बाद मानव रहित विमान पाक सीमा में गिरकर ध्वस्त हो गया। आईएएफ ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया था और इसके बाद पाकिस्तान बदले की कार्रवाई के प्रयास में है।
एयर स्टाइक के अगले दिन पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों ने कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में घुसपैठ कर भारतीय सेना के ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। इसके बाद भारत के मिग-21 विमानों ने इन्हें खदेड़ा। विंग कमांडर अभिनंदन ने एफ-16 विमान को मार गिराया था। इस कोशिश में उनका मिग विमान भी पीओके में क्रैश हो गया था।