बड़ी खबर : बेंगलुरू में बड़ा हादसा, रिहर्सल के दौरान वायुसेना के दो विमान हवा में टकराए
By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Feb 2019 12:42:17
बेंगलुरू में हो रहे एयरशो से बड़ी खबर आ रही है। एयर शो के दौरान एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। एयर शो के दौरान एयरफोर्स के दो विमान हवा में टकरा गए है। गनीमत ये है कि हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए। दोनों ने एयरक्राफ्ट से कूदकर अपनी जान बचा ली। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है बेंगलुरु में आयोजित एयरो शो के से पहले रिहर्सल के दौरान ये दोनों प्लेन आपस में टकरा गए जिससे ये दोनों क्रैश हो गए। यह हादसा रिहर्सल के दौरान की है।
Two suryakiran aircraft have just collided. I see smoke and saw two chutes. No word on anything more at the moment. pic.twitter.com/WZwHp1Tyyp
— Angad Singh (@zone5aviation) February 19, 2019
दरअसल, बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एयरो शो में रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ है और बताया जा रहा है कि यह घटना रिहाइशी इलाके से कुछ दूर है। हादसे के बाद आसमान में धुआं छा गया। सूर्य किरण को 1996 में बनाया गया था। हालांकि, इस मामले पर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। दरअसल, यहां पर शो के दौरान 1996 के बाद से सूर्य किरण सफलता पूर्वक कलाबाजियां करती रही है। सूर्य किरण के एयरक्राफ्ट के पायलट काफी दक्ष होते हैं और इसके पायलट काफी अनुभवी होते हैं। यही वजह है कि काफी दक्ष तरीके से इसके पायलट सूर्य किरण विमान के साथ कलाबाजियां दिखा पाते हैं। चश्मदीदों की मानें तो उन्होंने पैराशूट उतरते हुए देखें हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों विमानों के पायलट सुरक्षित निकले हैं या नहीं। सूर्य किरण के विमान करतब दिखाते हैं। इस एयरो शो में दुनिया भर के विमान करतब और प्रदर्श दिखाने आते हैं।