कोरोना के डर से पाकिस्तान आया भारत के करीब, कहा - मिलकर लड़ेंगे

By: Pinki Sat, 14 Mar 2020 08:45:38

कोरोना के डर से पाकिस्तान आया भारत के करीब, कहा -  मिलकर लड़ेंगे

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली में 69 साल की एक महिला ने दम तोड़ दिया जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। बताया जा रहा है कि उसे उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसे अन्य लक्षण भी थे वहीं उनका Covid-19 के लिए भी पॉजीटिव टेस्ट आया था। कोरोना वायरस से दुनिया भारत में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अभी तक कोरोना 120 से अधिक देशों में फैल चुका है। इस बीच कोरोना से घबराए पाकिस्तान ने संकेत दिए हैं कि वो वायरस से लड़ने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है।

coronavirus,india,pakistan,coronavirus news,coronavirus death,coronavirus outbreak,world news,news ,कोरोना वायरस,भारत,पाकिस्तान

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने प्रेस ब्रीफिंग में कोरोना पर भारत के साथ काम करने के सवाल पर कहा कि पाकिस्तान इस वायरस से निपटने के लिए अपने पड़ोसी देशों के साथ काम कर सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए बॉर्डर पर इस संक्रमण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोगों को हरसंभव मदद दी जा रही है। आयशा ने बताया कि सभी देशों की प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि वह इस वायरस को फैलने से रोका जाए।

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार बहुत बारीकी से स्थिति की निगरानी कर रही है व पाकिस्तान के नागरिकों के लिए आवश्यक कदम उठाएगी और हम हमारे पड़ोसी देशों को कोई भी सहायता प्रदान करने को भी तैयार हैं।

इटली में कोरोना का कहर, 17,660 लोग संक्रमित, 24 घंटों में 250 मौतें

पूरी दुनिया में कोरोना का खौफ, वायरल हुई ये शॉर्ट हॉरर फिल्म, देखे वीडियो


कोरोना वायरस : ब्रिटेन में 10,000 लोगों के संक्रमित होने की आशंका

coronavirus,india,pakistan,coronavirus news,coronavirus death,coronavirus outbreak,world news,news ,कोरोना वायरस,भारत,पाकिस्तान

भारत में 10 मरीजों को मिली कोरोना से निजात

कोरोना के भारत में बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कोरोना के 7 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके अलावा केरल में पहले ही तीन मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस तरह अब तक देश में कुल 82 कोरोना के मामले सामने आए जिनमें से 10 ठीक हो चुके हैं। इसका मतलब है कि अभी 70 मरीजों का इलाज चल रहा है क्योंकि दो मरीजों को मौत हो चुकी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com