उत्तर प्रदेश : आत्महत्या का मामला, फंदे पर लटकने से पहले युवक ने बनाया लाइव वीडियो

By: Ankur Mon, 03 Aug 2020 10:51:46

उत्तर प्रदेश : आत्महत्या का मामला, फंदे पर लटकने से पहले युवक ने बनाया लाइव वीडियो

अक्सर इंसान प्यार में कई कदम ऐसे उठा लेता हैं जो सोच से परे होते हैं। प्यार में नाकामी कई इंसानों को तोड़ कर रख देती हैं और समय पर संभला नहीं जाए तो इसके भयावह परिणाम देखने को मिल सकते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में जहां कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र पुनिहवा गांव निवासी विजय चौधरी (23) पुत्र शिवप्रकाश चौधरी द्वारा फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली गई। आत्महत्या से पहले युवक ने पेड़ पर चढ़कर फेसबुक लाइव किया जिससे जिले में हड़कंप मच गया।

युवक रविवार सुबह घर से निकला और दोपहर बाद गांव से दो किलोमीटर दूर मोहाना थाना क्षेत्र के हरैया स्थित जंगल में उसका शव फंदे से लटकटा मिला। विजय ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव किया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह एक पेड़ पर चढ़ा हुआ है। रस्सी बांधने के बाद वह किसी मैसेज की बात कर अपनी बहन से माफी मांगता है। इसके बाद किसी प्रदीप का नाम लेता है।

news,latest news,suicide news,uttar pradesh news,live video before suicide ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, आत्महत्या  मामला, उत्तर प्रदेश न्यूज़, आत्महत्या से पहले लाइव विडियो

वह वीडियो में कहता है कि प्रदीप, मेरी जान अब अगले जन्म में मुलाकात होगी। इतना कहते ही वह फंदे से लटक जाता है। वहीं जंगल के पास से गुजरने वाले कुछ लोगों ने शव को पेड़ पर लटका देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची मोहाना पुलिस ने शव का शिनाख्त करने के बाद पंचमाना करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के चाचा विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि मेरा भतीजा रविवार सुबह से ही घर से निकला हुआ था। किसी को नहीं पता था वह ऐसा काम करेगा। उसके आत्महत्या करने के कारण हम लोगों का नहीं पता है। वहीं मोहाना एसओ राधेश्याम राय ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# बिहार / कोरोना के 2762 नए मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 57 हजार के पार

# लखनऊ / कोरोना टेस्ट कराने के बाद गायब हो गए 2290 संक्रमित मरीज, दिया गलत नाम और पता

# कर्नाटक के मुख्यमंत्री की बेटी संक्रमित; देश में अब तक 18.04 लाख केस, जुलाई के महीने में 18000 लोगों की कोरोना से हुई मौत

# अफगानिस्तान / जलालाबाद जेल में हुआ हमला, विस्फोटकों से भरी गाड़ी में बैठे फिदायीन ने खुद को उड़ाया

# देश में 18 लाख के पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा; महाराष्ट्र में मिले 9,509 संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com