हैदराबाद गैंगरेप मर्डर: पीड़िता के पिता ने कहा, 'मेरी बच्ची की आत्मा को अब शांति मिलेगी', बहन बोली - रिकॉर्ड टाइम में इंसाफ मिला

By: Pinki Fri, 06 Dec 2019 12:34:31

हैदराबाद गैंगरेप मर्डर:  पीड़िता के पिता ने कहा, 'मेरी बच्ची की आत्मा को अब शांति मिलेगी', बहन बोली - रिकॉर्ड टाइम में इंसाफ मिला

तेलंगाना में रेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है। इन चारों पर महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का आरोप था। पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं। पुलिस एनकाउंटर के बाद पीड़ित महिला डॉक्टर के पिता ने कहा , 'मेरी बच्ची को मरे 10 दिन हो गए हैं, लेकिन मेरी बच्ची की आत्मा को अब शांति मिलेगी। मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।' वही वेटनरी डॉक्टर की बहन ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है। मैं यह सुनकर बेहद खुश हूं। इस तरह का एनकाउंटर एक उदाहरण पेश करेगा। रिकॉर्ड टाइम में इंसाफ मिला है। मैं उन लोगों के लिए शुक्रगुजार हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे।

दिल्ली गैंगरेप पीड़िता निर्भया की मां ने कहा कि चारों आरोपियों का एनकाउंटर करने के लिए हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद। इससे बढ़िया इंसाफ कुछ हो नहीं सकता था। वे इसी लायक थे। हम चाहते हैं कि अब जल्द से जल्द निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। सजा में देरी होने से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी - भगवान ने उन्हें सजा दे दी

इस पूरे घटना क्रम पर तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने प्रक्रिया देते हुए कहा, 'कानूनी प्रक्रिया से पहले ही भगवान ने उन्हें सजा दे दी। आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी तो मार गिराया गया। इससे हैदराबाद समेत पूरे देश में खुशी की लहर है।'

स्वाति मालीवाल बोलीं- आरोपियों के मारे जाने से संतुष्ट

हैदराबाद गैंगरेप के सभी आरोपियों के मारे जाने की खबर आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने संतुष्टि जाहिर की है। स्वाति मालीवाल महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिए पिछले चार दिनों से आमरण अनशन कर रही हैं। आरोपियों को मार गिराने पर उन्होंने उस बेटी को अब इंसाफ मिला।

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा - जो हुआ वो सही हुआ

हैदराबाद एनकाउंटर पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जो हुआ वो सही हुआ हैं इससे अपराधियों में डर बनेगा। जो लोग उन्नाव मामले पर सवाल उठा रहें हैं वो अपने कार्यकाल को याद करें। उनके कार्यकाल में यूपी में महिलाओं की क्या हालात थी।

मेनका गांधी ने कहा - जो हुआ सही नहीं

हैदराबाद एनकाउंटर पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा कि जो हुआ सही नहीं है। इसका समाधान एनकाउंटर नहीं है। जूडिशल सिस्टम के तहत सजा मिलनी चाहिए।

हेमा मालिनी ने कहा - ऐसे लोगों का यही हश्र होना चाहिए

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने डॉक्टर दिशा के आरोपियों के एनकाउंटर के मामले में कहा कि ऐसे लोगों का यही हश्र होना चाहिए। मैं बहुत खुश हूं कि उनको सजा मिली।

जया बच्चन ने कहा - देर आए दुरुस्त आए

समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद मामले में मारे गए आरोपियों पर जवाब देते हुए कहा कि 'देर आए दुरुस्त आए'। वहीं सोनल मानसिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। यह ठीक है। वह भागने की कोशिश कर रहे थे। मुझे कहना है कि इस पूरे मामले को जड़ से समाप्त करने के लिए इसके मूल में जाना चाहिए कि आखिर क्यों नाबालिग लड़के इस तरीके के काम को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए हमें सामाजिक स्तर पर भी सुधार करने की जरूरत है।
बता दे, इससे पहले जया बच्चन ने कहा था कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसके लिए उस क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी से जवाब क्‍यों नहीं मांगा गया? उसने अपने काम में लापरवाही बरती है। उससे निश्चित रूप से सवाल किया जाना चाहिए और जवाब लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि आरोपियों को पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए ताकि पब्‍लिक ही इसको सजा दे।

वकील वृंदा ग्रोवर पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की

वही दूसरी तरफ पुलिस द्वारा किए गए इस एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं। सुप्रीम कोर्ट की वकील वृंदा ग्रोवर ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस पर मुकदमा दर्ज किया जानिए और पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए। महिला के नाम में कोई भी पुलिस एनकाउंटर करना गलत है।

रेखा शर्मा ने कहा - एनकाउंटर हमेशा ठीक नहीं होते हैं


राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, 'एनकाउंटर हमेशा ठीक नहीं होते हैं। इस मामले में पुलिस के दावे के मुताबिक आरोपी बंदूक छीन कर भाग रहे थे। ऐसे में शायद उनका फैसला ठीक है। हमारी मांग थी कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत। हम चाहते थे कि स्पीडी जस्टिस हो। पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कार्रवाई होनी चाहिए। आज लोग एनकाउंटर से खुश हैं, लेकिन हमारा संविधान है, कानूनी प्रक्रिया है।'

विप्लव ठाकुर ने पुलिस पर सवाल उठाए

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने तेलंगाना के हैदराबाद में रेप के आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, 'तेलंगाना पुलिस से कैसे हथियार छीन लिए। पुलिस हमारी इतनी निकम्मी हो गई है कोई भी हथियार छीन सकता है। लेकर गए हैं तो उनकी पास फ़ोर्स पूरी नहीं थी, कैसे भाग गए? पुलिस सवाल के घेरे में है। भागने देने पर एनकाउंटर कर दिया। सजा के हक़ में हूं लेकिन पुलिस जो बता रही है, मेरा मानना है कि कानून को अपना हाथ में नहीं लेना चाहिए था। इस मामले में जांच होनी चाहिए। पुलिस की लापरवाही है भाग रहे थे तो पैर में गोली मारनी चाहिए थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com