इन 6 टेनिस प्लेयर्स की ख़ूबसूरती के सामने बॉलीवुड खूबसूरती भी फ़ैल

By: Ankur Mon, 30 July 2018 4:37:16

इन 6 टेनिस प्लेयर्स की ख़ूबसूरती के सामने बॉलीवुड खूबसूरती भी फ़ैल

टैनिस के खेल में ऐसे कई सितारे हुए है जिन्होनें अपनी प्रतिभा से अपना नाम किया हैं। खासकर महिलाओं ने टेनिस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन खूब दिखाया हैं। लेकिन इसी के साथ विश्व में ऐसी कई महिला टेनिस प्लेयर हुई हैं जिन्हें अपने खेल के साथ अपनी ख़ूबसूरती के लिए भी जाना जाता हैं। जी हाँ, आज हम आपको कुछ महिला टेनिस प्लेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने खेल के साथ ख़ूबसूरती के लिए भो चर्चा में बनी रहती हैं। तो आइये जानते हैं विश्व की बेहद खुबसूरत टेनिस प्लेयर के बारे में।

hottest tennis players,tennis players around the world,tennis players ,सानिया मिर्जा, अन्ना कूर्निकोवा, कैरोलिन वोज्नियाकी, यूजनी बॉचर्ड, मारिया किरिलेंको, मारिया शारापोवा,बेहद खुबसूरत टेनिस प्लेयर

* सानिया मिर्जा

टेनिस की बात भारत में हो रही हो, और सानिया मिर्जा का जिक्र न हो। ऐसा हो ही नहीं सकता। सिंगल्स में कई ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में दमदार खेल दिखाने वाली सानिया ने डबल्स में 2 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। सानिया डबल्स में विश्व नंबर 1 की पायदान पर पहुंच चुकी हैं, और दक्षिण एशियाई लड़कियों की रोल मॉडल हैं।

hottest tennis players,tennis players around the world,tennis players ,सानिया मिर्जा, अन्ना कूर्निकोवा, कैरोलिन वोज्नियाकी, यूजनी बॉचर्ड, मारिया किरिलेंको, मारिया शारापोवा,बेहद खुबसूरत टेनिस प्लेयर

* अन्ना कूर्निकोवा

अन्ना कूर्निकोवा अब भले ही टेनिस फील्ड में अपने जलवे नहीं बिखेरतीं। पर किसी भी खिलाड़ी की खूबसूरती की बात होती है तो उसकी तुलना सबसे पहले अन्ना कूर्निकोवा से की जाती है। बला की खूबसूरत अन्ना कूर्निकोवा के दमदार खेल के दीवानों की कमीं नहीं, वो आज भी जहां जाती हैं, लोग घेर लेते हैं। अन्ना कूर्निकोवा को आल टॉइन सेक्सिएस्ट टेनिस प्लेयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

hottest tennis players,tennis players around the world,tennis players ,सानिया मिर्जा, अन्ना कूर्निकोवा, कैरोलिन वोज्नियाकी, यूजनी बॉचर्ड, मारिया किरिलेंको, मारिया शारापोवा,बेहद खुबसूरत टेनिस प्लेयर

* कैरोलिन वोज्नियाकी

इस डेनिस सुंदरी की जितनी चर्चा कोर्ट पर है, उससे कहीं अधिक सुंदरता के लिए। विश्व नंबर 1 के पायदान पर रह चुकी कैरोलिन वोज्नियाकी का खेल तो दमदार है भी, अपनी सुंदरता से भी वो प्रशंसकों के दिलों पर राज करती हैं।

hottest tennis players,tennis players around the world,tennis players ,सानिया मिर्जा, अन्ना कूर्निकोवा, कैरोलिन वोज्नियाकी, यूजनी बॉचर्ड, मारिया किरिलेंको, मारिया शारापोवा,बेहद खुबसूरत टेनिस प्लेयर

* यूजनी बॉचर्ड

कनाडा की यूजनी बॉचर्ड की उम्र महज 20 साल है। पर वो दुनिया की शीर्ष 10 टेनिस प्लेयर्स की लिस्ट मंा शुमार हो चुकी हैं। 25 फरवरी 1994 में जन्मी इस बाला को सबसे खूबसूरत बला के तौर पर जाना जाता है। अक्टूबर 2014 को विश्व रैकिंग में शीर्ष 5 खिलाड़ियों में जगह बनाने वाले यूजनी बॉचर्ड ने अपने करियर में 1 डब्ल्यूटीए और 6 आईटीएफ खिताफ जीते हैं। अपने करियर में अबतक वो 37 लाख डॉलर से भी अधिक की इनामी राशि बटोर चुकी हैं।

hottest tennis players,tennis players around the world,tennis players ,सानिया मिर्जा, अन्ना कूर्निकोवा, कैरोलिन वोज्नियाकी, यूजनी बॉचर्ड, मारिया किरिलेंको, मारिया शारापोवा,बेहद खुबसूरत टेनिस प्लेयर

* मारिया किरिलेंको

टेनिस की बात हो और मारिया किरिलेंको का जिक्र न हो। ऐसा हो ही नहीं सकता। रूसी टेनिस स्टार मारिया किरिलेंको के इश्क के चर्चे भी लोगों की जुबान पर रहे। मारिया किरिलेंको को अबतक के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है।

hottest tennis players,tennis players around the world,tennis players ,सानिया मिर्जा, अन्ना कूर्निकोवा, कैरोलिन वोज्नियाकी, यूजनी बॉचर्ड, मारिया किरिलेंको, मारिया शारापोवा,बेहद खुबसूरत टेनिस प्लेयर

* मारिया शारापोवा

टेनिस या फैशन में थोड़ी सी भी दिलचस्पी रखने वाला व्यक्ति रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा से जरुर परिचित होगा। कई दफे विश्व नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर चुकी शारापोवा के दीवानों की कमीं नहीं है। यही वजह है कि वो कई फैशन ब्रांड्स की अंबेसडर रह चुकी हैं। मारिया खेल के मैदान में लंबे समय से डटी हुई हैं और कैरियर स्लैम भी हासिल कर चुकी हैं। वो दुनिया के चारों ग्रैंडस्लैम खिताबों को कब्जाने वाली चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com