दिल्ली से वैष्णो देवी (कटरा) तक चलेगी हाई स्पीड ट्रेन, यात्रिओं को होगा फायदा

By: Pinki Sat, 29 June 2019 11:34:23

दिल्ली से वैष्णो देवी (कटरा) तक चलेगी हाई स्पीड ट्रेन, यात्रिओं को होगा फायदा

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। देश में निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड बिना इंजन की ट्रेन टी-18 दिल्ली से कटरा के बीच चलाने की तैयारी है। रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ट्रेन सुबह छह बजे दिल्ली से चलेगी और 8:10 बजे अंबाला पहुंचेगी। 9:22 बजे लुधियाना, 12:40 जम्मू और दो बजे कटरा पहुंचेगी। इस ट्रेन की वापसी दोपहर बाद तीन बजे कटरा से होगी। 4:18 बजे जम्मू, 7:36 बजे लुधियाना, 8:56 बजे अंबाला और रात को 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

train,engineless train,delhi to katra train,vaishno devi,news,news in hindi ,वैष्णो देवी,ट्रेन,दिल्ली से कटरा ट्रेन

ट्रेन में इंजन की जगह ड्राइवर केबिन और हर चौथे कोच में एसी मोटर लगी होगी, जो इंजन की तरह ट्रेन को रफ्तार देगी। ट्रेन में सभी कोच दिव्यांगों की सहूलियत के अनुसार बनाए गए हैं और हर कोच में दिव्यांगों के लिए सीट आरक्षित होगी। मेट्रो की तर्ज पर ट्रेन के दरवाजे ऑटोमैटिक होंगे। ट्रेन के रुकते ही प्लेटफार्म पर उतरने के लिए कोच से स्लाइडिंग स्टेप निकलेगा। यह ट्रेन 15 से 20 फीसदी ऊर्जा की बचत करेगी। ट्रेन के फर्स्ट क्लास कोच की खासियत यह है कि जिस ओर ट्रेन चलेगी, कुर्सियां भी उस ओर हो जाएंगी। सभी कोच एसी होंगे।

train,engineless train,delhi to katra train,vaishno devi,news,news in hindi ,वैष्णो देवी,ट्रेन,दिल्ली से कटरा ट्रेन

हालाकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि कब से इस ट्रेन का संचालन होगा और किस नाम से चलेगी। इतना तय है कि जुलाई के पहले सप्ताह में इसका ट्रायल दिल्ली से करनाल और अंबाला के बीच होगा। टी-18 ट्रेन में 18 डिब्बे होंगे और दिल्ली से कटरा तक का सफर आठ घंटे में ही पूरा हो जाएगा। इस ट्रेन को 2018 में शुरू होना था, इसी वजह से टी-18 नाम दिया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com