पैन से आधार जोड़ने की अंतिम तारीख आज, घर बैठें इन 5 आसान तरीकों से करें लिंक

By: Pinki Sun, 31 Mar 2019 11:17:24

पैन से आधार जोड़ने की अंतिम तारीख आज, घर बैठें इन 5 आसान तरीकों से करें लिंक

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 31 मार्च तक पैन नंबर को आधार कार्ड के साथ लिंक अनिवार्य कर दिया है। अगर आप पैन को आधार से लिंक नहीं कराते हैं तो अब आप रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे। वहीं 31 मार्च तक फिजिकल शेयरों को डीमैट फॉर्म में बदलना भी जरूरी है। वहीं, आप अपना आधार और पैन कार्ड लिंक कर चुके हैं या नहीं तो आप इसे आसानी से पता कर सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में सबकुछ...

- सबसे पहले आप इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। वहां बाई तरफ आपको Quick Links नाम का टैब मिलेगा। इस लिंक के नीचे दूसरे नंबर पर लिखे Link Aadhaar पर क्लिक करें।

- इस पेज पर सबसे ऊपर 'क्लिक हियर (Click here)' लिखा दिखेगा। इसके साथ में लिखा होगा कि अगर आपने पहले से अर्जी दे रखी है तो यहां स्टेटस चेक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा। इसमें आपको आधार और पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी। इसके बाद 'व्यू लिंक आधार स्टेटस' पर क्लिक करना होगा। अब आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक है या नहीं।

- अब पैन और आधार लिंक हो जाएगा। अगर कोई परेशानी आती है तो वहीं पता चल जाएगा।

- आप एसएमएस के जरिए भी अपने पैन आधार का स्टेटस पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 567678 या 56161 इन दो में से एक नंबर पर SMS करना होगा। आपको UIDPAN 12 अंकों का आधार नंबर 10 अंकों का पैन नंबर लिख कर एसएमएस करना होगा।

- मान लीजिए आपका आधार नंबर 123456789123 है और पैन कार्ड नंबर ABCDE1234F है। तो आप UIDAPAN 123456789123 ABCDE1234F लिखकर एसएमएस कर दें। जवाब में आपको स्टेटस पता चल जाएगा।

- अगर आपने कभी बिना आधार के सिर्फ पैन नंबर के जरिए रिटर्न भरा है तो आधार-पैन लिंकिंग के लिए आपको इनकम विभाग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर वेबसाइट लॉगइन करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पर राइट साइड में Profile Settings लिखा दिखेगा। यहां क्लिक करने पर आपको सबसे नीचे Link Aadhaar लिखा दिखेगा। पैन को आधार से जोड़ने के लिए इस पर क्लिक करें। जो पेज खुलेगा वहां कुछ जानकारी देने के बाद आपका पैन आपके आधार से लिंक हो जाएगा।

पैन सेंटर जाकर भी आधार को पैन कार्ड से लिंक करा सकते हैं। इसके लिए 25 रुपये से 110 रुपये तक और पैन कार्ड व आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी। पैन सेंटर का पता tin-nsdl.com/pan-center.html पर जाकर लगा सकते हैं। यहां आपको राज्य और शहर या नजदीकी क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको आसपास मौजूद पैन सेंटर की जानकारी मिल जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com