साइबर क्राइम : हेकर्स ने लगाई सुरक्षा में सेंध, 9000 से अधिक खातों के यूजरनेम और पासवर्ड हुए हैक

By: Ankur Mon, 17 Aug 2020 12:44:50

साइबर क्राइम : हेकर्स ने लगाई सुरक्षा में सेंध, 9000 से अधिक खातों के यूजरनेम और पासवर्ड हुए हैक

बढती तकनिकी सुविधाओं के साथ ही इस तकनिकी का इस्तेमाल अपराध में भी होने लगा हैं। हेकर्स द्वारा साइबर अटैक कर सेंध लगाई जा रही हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कनाडा में जहां हेकर्स ने 9000 से अधिक खातों के यूजरनेम और पासवर्ड हैक कर लिए। जरूरी बात तो यह है कि ये अकाउंट ऑनलाइन सरकारी सेवाओं से जुड़े थे। कनाडा सचिवालय के ट्रेजरी बोर्ड ने बताया कि हैकिंग के बाद जीसीकी सर्विस को टारगेट किया, जिसका 30 संघीय विभागों और कनाडा के राजस्व एजेंसी अकाउंट्स द्वारा इस्तेमाल होता था।

अधिकारियों के मुताबिक, हैकर्स ने 9,041 जीसीकी खाता धारक के पासवर्ड और यूजरनेम सरकारी सेवाओं तक पहुंचने और इस्तेमाल के लिए उपयोग किए थे। जिससे हैकर्स कई संवेदनशील जानकारियों तक पहुंच सकते थे। हालांकि, अब सभी हैक किए गए खातों को कैंसल कर दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि लगभग 5,500 कनाडा रेवेन्यू एजेंसी अकाउंट्स को साइबर अटैक में निशाना बनाया गया है। हालांकि, टैक्सपेयर्स की जानकारी की सुरक्षा के लिए इन खातों के एक्सेस को रद्द कर दिया गया है।

हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि हैकिंग के दौरान किसी प्रकार की गोपनीयता के उल्लंघन और खातों से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल की गई हैं या नहीं। फिलहाल इस मामले में पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# पक्षपात के आरोपों पर फेसबुक बोली - राजनीतिक पार्टी की हैसियत नहीं देखते हम, कांग्रेस ने उठाई जेपीसी से जांच की मांग

# ग्रामीण भारत में तबाही मचाएगा कोरोना, देरी से दिखेगी असल तस्वीर

# न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री ने एक महीने के लिए टाला आम चुनाव

# उत्तर प्रदेश : शीशे से गले और हाथ पर वारकर हत्यारोपी ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

# देश में 3 करोड़ से ज्यादा हुए कोरोना टेस्ट, एक दिन में 58 हजार 108 मरीज मिले, पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com