गुजरात : BJP विधायक ने सरेआम NCP महिला को जड़े थप्पड़, जिग्नेश मेवाणी ने कहा- यह हरगिज नहीं चलेगा

By: Pinki Mon, 03 June 2019 3:47:41

गुजरात : BJP विधायक ने सरेआम NCP महिला को जड़े थप्पड़, जिग्नेश मेवाणी ने कहा- यह हरगिज नहीं चलेगा

गुजरात के अहमदाबाद में भाजपा विधायक द्वारा एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में भाजपा विधायक बलराम थवानी ने एक महिला को सरेआम लात-घूंसों से मारा। महिला राकांपा की नेता बताई जाती है। वह रविवार को पानी की समस्या पर विधायक से शिकायत करने पहुंची थी।

एनसीपी की समर्थक नीतू तेजवानी ने हमला करने वाले खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। गवाहों के मुताबिक, उसके साथ पहले ही एक अन्य युवक हाथापाई कर रहा था, जब बलराम थवानी अपने ऑफिस से बाहर आए तो उन्होंने भी मारपीट करना शुरू कर दिया। यह घटना रविवार की है। पीड़ित महिला नीतू तेजवानी ने बताया कि नरोदा इलाके में पानी की कमी की समस्या को लेकर वह विधायक से मिलने पहुंची थी। शिकायत सुनने की बजाय विधायक मुझे थप्पड़ मारने लगे। इतना ही नहीं मेरे नीचे गिरने के बाद उन्होंने लात-घूंसों से पेट पर मारा। उनके समर्थकों ने मेरे पति को भी मारा। जो महिलाएं मेरे साथ विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं, उन्हें भी बलराम और उनके समर्थकों द्वारा बुरी तरह पीटा जाने लगा। मैं मोदी जी से पूछना चाहती हूं कि राज्य में भाजपा के शासन में महिलाएं कैसी सुरक्षित रहेंगी?

रिपोर्टस् के मुताबिक बलराम थवानी ने इस मामले में कहा कि उन्होंने अपने बचाव में मारा। उनपर पहले कार्यालय में हमला किया गया था। एएनआई के अनुसार उन्होंने अब इस मसले में माफी मांग ली है। उन्होंने कहा, "मैं भावनाओं में बह गया था, मैं गलती स्वीकार करता हूं, यह जानबूझकर नहीं किया था। मैं पिछले 22 वर्षों से राजनीति में हूं, ऐसा कुछ पहले कभी नहीं हुआ है। मैं उससे माफी मांगूंगा।" इस मामले में कांग्रेस ने राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से माफी की मांग की है।

जिग्नेश मेवाणी ने घटना की निंदा की

इस घटना पर गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर कहा कि अहमदाबाद के नरोदा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के ‘माननीय’ विधायक बलराम थवानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा। उन्होंने गुजरात पुलिस से आरोपी विधायक को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह हरगिज नहीं चलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com