गूगल के CEO सुंदर पिचाई की भविष्यवाणी, कहा - वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होगी ये दो टीमें

By: Pinki Thu, 13 June 2019 4:44:43

गूगल के CEO सुंदर पिचाई की भविष्यवाणी, कहा - वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होगी ये दो टीमें

क्रिकेट वर्ल्ड कप को पाने के लिए दुनिया की 10 टीमें खेल के मैदान में अपना दमखम दिखा रही है। वही क्रिकेट जगत के कई दिग्गज वर्ल्ड कप की मजबूत टीमों के नाम बता रहे है। इसी कड़ी में यूएसबीआईसी की तरफ से ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Sunder Pichai) ने भी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) को लेकर भविष्यवाणी की है। पिचाई ने इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेल रही कोहली की सेना का समर्थन करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगी।

सुंदर पिचाई ने यह बात यूएसबीआईसी की तरफ से ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड मिलने के दौरान कही। इसी दौरान यूएसआईबीसी की अध्यक्ष निशा देसाई बिस्वाल ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से कुछ सवाल-जवाब किए। इसमें वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ बातें थीं।

इस बातचीत में पिचाई ने बताया कि उन्हें क्रिकेट और बेसबॉल का खेल बेहद पसंद है। साथ ही पिचाई ने कहा कि वह दिल से चाहते हैं कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा करे।

जब उनसे यह पूछा गया कि कौन सी टीमें फाइनल खेलेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया कि टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में काफी मजबूत हैं। यही दोनों टीमें वर्ल्ड के फाइनल में आमने-सामने होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी बेहतर खेलेगी।

इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट के इस महासंग्राम में इंग्लैंड और इंडिया की टीम को सबसे मजबूत माना जा रहा है। इंग्लैंड अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है और उसका हालिया फॉर्म भी अन्य टीमों से बेहतर रहा है। यही कारण है कि उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना पर ज्यादातर दिग्गजों की हां है। वहीं, आक्रामक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया भी पसंदीदा टीमों में ऊपर बनी हुई है।

आज भारत-न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी

वही बता दे नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में आज भारत-न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि अभी बारिश रुक गई है, लेकिन मैदान कवर से ढका है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक लंच के समय तक बारिश थम सकती है, जिससे कम ओवरों का मैच संभव हो सकता है। इस वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक जितने भी मैच खेले हैं, सभी में जीत हासिल की है। अगर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर मैच होता है तो एक टीम का विजय क्रम टूटना तय है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में अब तक 17 में से 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। 4 जून को कार्डिफ में श्रीलंका-अफगानिस्तान के मैच के लिए 41-41 ओवर ही निर्धारित किए जा सके।7 जून को ब्रिस्टल में पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच रद्द करना पड़ा। इस मैच में तो टॉस तक नही हो पाया।10 जून को साउथेम्प्टन में साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज का मैच 7.3 ओवरों से आगे खेला नहीं जा सका11 जून को बारिश की वजह से ब्रिस्टल में श्रीलंका और बांग्लादेश मुकाबले का टॉस हो नहीं पाया है और यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com