महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में अब सोने ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 1 लाख के पार पहुंचे दाम

By: Pinki Thu, 02 July 2020 5:39:02

महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में अब सोने ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 1 लाख के पार पहुंचे दाम

पाकिस्तान में सोने (Gold Price) की कीमतें अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 105,200 रुपये (पाकिस्तानी रुपया) प्रति तोला हो गई है। इससे पहले 24 जून को भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर 105,100 रुपये प्रति तोला पर पहुंच गई थी। दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही कीमतों का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर को बड़ा नुकसान हो रहा है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके पुराने ऑर्डर्स की पेमेंट भी फंस गई है। ऑल पाकिस्तान जेम्स ज्वैलर्स ट्रेडर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद अख्तर खान टेसोरी ने वाणिज्य मंत्रालय को सूचित किया कि 120 दिनों के भीतर देश से निर्यात होने वाली ज्वेलरी की पेमेंट मिलनी चाहिए। हाजी हारुन रशीद चंद के मुताबिक, घरेलू गोल्ड मार्केट के लिए सबसे बड़ी टेंशन फेडरल बोर्ड ऑफ रेवन्यू यानी FBR की ओर से सोने की ज्वैलरी की बिक्री पर लगाए गया भारी टैक्स है। इसकी वजह से देश में डिमांड नहीं बची है। पिछले दिनों कई दुकानें भी पाकिस्तान में बंद हुई हैं। हम अगले कुछ दिनों में दुकानें बंद कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ASSJA के प्रेसिडेंट हाजी हारुन रशीद चंद कहते हैं कि अब पाकिस्तान में सोना खरीदना आम आदमी के बस से बाहर हो चुका है। क्योंकि आम आदमी के लिए रोजाना के खर्चों को उठाना ही मुश्किल हो रहा है। वहीं, पाकिस्तान की स्थिति को लेकर जारी अनिश्चितता के चलते विदेशों से इन्वेस्टमेंट नहीं आ रहा है।

महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर

महंगाई से बेहाल पाकिस्तान में मूंग 220-260 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है। वहीं, चने की कीमतें 160 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके अलावा चीनी के दाम बढ़कर 75 रुपये के पार पहुंच गए है। बता दें कि पाकिस्तान PBS के मुताबिक, महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com