3 महीने पढ़ाई करके शशांक मंगल बने गेट 2019 के टॉपर, लाए 1000 में 989 मार्क्स

By: Pinki Sun, 17 Mar 2019 10:36:23

3 महीने पढ़ाई करके शशांक मंगल बने गेट 2019 के टॉपर, लाए 1000 में 989 मार्क्स

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) की ओर से शुक्रवार को घोषित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परिणामों के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले 21 साल के शशांक मंगल ने 1000 में से 989 अंक हासिल किए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी सफलता के बारे में शशांक मंगल ने कहा, 'मुझे इलेक्ट्रॉनिक्स से प्यार है। मैं परीक्षा को क्लियर करने के लिए नहीं बल्कि कॉन्सेप्ट को समझने के लिए विषयों का अध्ययन करता हूं। मैंने किसी भी ऐसे विषय को नहीं छोड़ा जो मुझे कभी कठिन लगा या जिसे समझने में मुझे परेशानी हुई।' जेईई एडवांस में 6214 रैंक हासिल करने वाले शशांक ने अपनी स्कूली शिक्षा 10वीं तक मुरैना से की और बाद में 11वीं कक्षा में जेईई एडवांस की तैयारी के लिए ग्वालियर चले गए थे।

शशांक आईआईटी-धनबाद में बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। बड़े पैमाने पर लोगों के लिए इंजीनियरिंग को ज्यादा लाभदायक बनाने के लिए वह भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अच्छे अंक आने की उम्मीद कर रहे थे, हालांकि यह तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह प्रतिष्ठित गेट परीक्षा में टॉप करेंगे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक शशांक का कहना है कि उन्होंने गेट परीक्षा की तैयारी के लिए महज तीन महीने का ही समय दिया था।

गौरतलब है कि गेट परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं इन्हें आप आधिकारिक वेबसाइट https://appsgate.iitm.ac.in. पर देख सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com