गुजरात के राजकोट में 111 और अहमदाबाद में 85 मासूमों की मौत, सीएम रुपाणी की चुप्पी

By: Pinki Sun, 05 Jan 2020 3:12:32

गुजरात के राजकोट में 111 और अहमदाबाद में 85 मासूमों की मौत, सीएम रुपाणी की चुप्पी

राजस्थान के कोटा में जहां एक तरफ पूरा देश 110 बच्चों की मौत के सदमे से बाहर भी नहीं आया पाया है कि अब गुजरात में 196 मासूमों की मौत का मामला सामने आया है। पिछले महीने दिसंबर में गुजरात में राजकोट के सिविल अस्पताल में 111 बच्चों की मौत हुई तो वही अहमदाबाद में 85 नवजातों ने दम तोड़ दिया। हैरानी की बात यह है कि जब इस बारे में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से सवाल पूछा तो वह जवाब दिए बिना ही आगे बढ़ गए। राजकोट में भी 111 मासूमों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

हालांकि, अस्पताल प्रशासन इन मौतों की बात स्वीकार तो कर रहा है लेकिन किसी चिकित्सीय लापरवाही से साफ इनकार कर रहा है। जब मीडिया ने सीएम रुपाणी से इन मौतों पर सवाल किया तो वह चुप्पी साध गए। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट जीएस राठौड़ का कहना है कि दिसंबर में 455 नवजात आईसीयू में भर्ती हुए थे, उनमें से 85 की मौत हो गई।

बता दें कि राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की बड़ी संख्या में मौत ने देशभर के होश उड़ा दिए है। पिछले एक महीने में 110 नवजात इस अस्पताल में दम तोड़ चुके हैं। कोटा के बाद राजस्थान के बूंदी से ही मासूमों की मौत की एक और खबर सामने आई। वहीं, बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भी एक महीने के अंदर 162 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com