J&K: शोपियां में 3 SPO समेत 4 लोगों को आतंकियों ने किया अगवा, आॉडियो क्लिप जारी कर दी थी नौकरी छोड़ने की धमकी

By: Pinki Fri, 21 Sept 2018 09:51:46

J&K: शोपियां में 3 SPO समेत 4 लोगों को आतंकियों ने किया अगवा, आॉडियो क्लिप जारी कर दी थी नौकरी छोड़ने की धमकी

जम्मू कश्मीर के शोपियां में बृहस्पतिवार सुबह 3 पुलिसवालों(एसपीओ) समेत 4 लोग लापता हो गए। लापात जवान की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिन पुलिसवालों का अपहरण हुआ है उनमें 3 एसपीओ यानी स्पेशल पुलिस अफसर थे और एक एसपीओ का भाई है। पुलिसवाले शोपियां के दो गांवों से अगवा किए गए हैं जिसमें कापरीन और बतागुंड शामिल हैं। हालांकि अभी पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने एक आॉडियो क्लिप जारी कर एसपीओ को इस्तीफा देने की धमकी दी थी। धमकी में कहा गया था कि सभी पुलिस वाले नौकरी छोड़ें नहीं तो नतीजा भुगतने को तैयार रहें। आतंकी संगठन ने फिलहाल एसपीओ पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया है और सियासी कार्यकर्ता भी निशाने पर हैं।

शोपियां में जो तीन पुलिसकर्मी और 1 नागरिक अगवा किए गए हैं उनकी पहचान एसपीओ फिरदौस अहमद, एसपीओ कुलदीप सिंह, एसपीओ निसार अहमद धोबी, फयाज अहमद भट(निसार अहमद का भाई) के रूप में हुई है। आतंकियों की इस हरकत को पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि आतंकी नहीं चाहते कि राज्य में पंचायत चुनाव हो। यही वजह है कि पंचायत चुनाव की घोषणा के मात्र 24 घंटे के अंदर चार पंचायत घरों को आग लगा दी गई थी जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थीं। ऐसे में इस तरह पुलिसकर्मियों का गायब होना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com