जयपुर : जानलेवा प्रकरण में फरार पूर्व पार्षद सहित चार गिरफ्तार, बरामद किए 9 अवैध हथियार

By: Ankur Fri, 05 Feb 2021 11:26:30

जयपुर : जानलेवा प्रकरण में फरार पूर्व पार्षद सहित चार गिरफ्तार, बरामद किए 9 अवैध हथियार

कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आग के तहत सीएसटी ने सांगानेर सदर व मानसरोवर थाना इलाके में दबिश देकर पूर्व पार्षद सहित तीन बदमाशों को पकड़कर 6 पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद कर लिए। दो अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद आलोक मीणा व उसके साथी टोंक के निवाई में एक जानलेवा प्रकरण में फरार चल रहे थे।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि हथियारों की तस्करी रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद व एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया।

बुधवार शाम को इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने सांगानेर सदर पुलिस के सहयोग से दबिश देकर अवैध हथियार के साथ बाइक सवार टोंक के निवाई निवासी आलोक मीणा को पकड़ लिया। दूसरी जगह पर दबिश देकर कार सवार सवाईमाधोपुर के सूरवाल निवासी जगदीश मीणा को देशी कट्टा व कारतूस के पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि आलोक सांगानेर इलाके में रहकर एक मामले में फरारी काट रहा है। आलोक व उसके साथियों के खिलाफ टोंक के निवाई में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज है। इधर चौमू थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आग के तहत एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण व एसएचओ हेमराज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने रिसाणी गांव के पास अवैध पिस्टल, मैगजिन व चार कारतूस के साथ बदमाश अमरसर के करीरी गांव निवासी सुभाष मीणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ चौमू, अमरसर, मनोहरपुर व अजीतगढ़ में 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : दुकानदार पर बाबा और उसके चेलों ने किया जानलेवा हमला, लेनदेन को लेकर थी कहासुनी

# कोटा : अब कोविड वैक्सीनेशन के नाम पर होने लगी ठगी, आमजन रहें अलर्ट

# उदयपुर : ऑपरेशन क्लीन के तहत पकड़ी 2 लाख रुपए की अवैध शराब, दो तस्कर भी गिरफ्तार

# जयपुर : सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठग ने हड़पे करोड़ों, पुलिस ने किया गिरफ्तार

# दौसा : 8 साल के मासूम से हुई दिल दहलाने वाली दरिंदगी, चिल्लाया तो भरी मुंह में मिट्टी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com