करनाल : फ़िल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देता था गिरोह, बड़े अधिकारी बन पूर्व मंत्री के फार्म पर डकैती

By: Ankur Thu, 24 Dec 2020 6:09:33

करनाल : फ़िल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देता था गिरोह, बड़े अधिकारी बन पूर्व मंत्री के फार्म पर डकैती

आपने फिल्म स्पेशल 26 तो देखी होगी जिसमें आयकर अधिकारी बन मंत्रियों के घर पर रेड की जाती हैं। कुछ इसी अंदाज में एक गिरोह वारदात को अंजाम देता था और उन्होनें सीआईडी व आयकर अधिकारी बन उन्होंने पूर्व मंत्री के फार्म पर डकैती की। पुलिस की सीआईए-वन टीम ने इस गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने 2019 और 2020 में हुई डकैती व लूट की छह बड़ी वारदातों का पर्दाफाश किया है।

एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि सीआईए-1 टीम के इंचार्ज निरीक्षक दिपेंद्र सिह के नेतृत्व में सीआईए-1 की टीम ने सबसे पहले संदीप उर्फ सोनू निवासी सुंदर नगर चौसाना, जिला शामली को 22 दिसंबर को काबू किया था। जिससे पूछताछ के बाद राहुल, सुमित उर्फ काला व मोहित उर्फ काली निवासी गांव गढ़ी झंझारा थाना गन्नौर, सोनीपत को 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया।

जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि किसी मुखबिर द्वारा महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध करायी जाती थी जिसके बाद इनके द्वारा उस स्थान की रेकी कर हथियारों के बल पर वारदात की जाती थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपियों में सोनू, राहुल व प्रकाश का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि ये बदमाश अलग-अलग वारदातों में शामिल हैं। इनकी एक चेन है। पूछताछ के दौरान और भी कई मामले खुल सकते हैं। इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। मामले में इन बदमाशों के साथ इनके और कितने साथी हैं। पूछताछ कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# करौली : सड़क हादसे में गई 2 चचेरे भाईयों की जान, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

# सीकर : पकड़ा गया इनामी बदमाश बंटी, पुलिस से बचने के लिए भाग गया था मनाली, चला रहा था होटल

# जयपुर : घर में चल रही थी तबाही की फैक्ट्री, पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार बनाने के औजार

# प्रतापगढ़ : ट्रेक्टर की ट्रोली पलटने से हुई 3 महिला मजदूरों की मौत, 18 घायल

# जयपुर : गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com