ट्रंप के राज में बदली व्हाइट हाउस की पुरानी परंपरा, हटाई गई पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश की तस्वीरें

By: Ankur Sun, 19 July 2020 4:51:50

ट्रंप के राज में बदली व्हाइट हाउस की पुरानी परंपरा, हटाई गई पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश की तस्वीरें

अमेरिका में स्थित व्हाइट हाउस की यह परंपरा रही हैं कि प्रवेश द्वार पर सबसे हाल के दो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों की तस्वीरें लगाई जाती हैं जो कि मेहमानों को दिखाने और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों के सम्मान के लिए होती हैं। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के राज में इस परंपरा को बदला गया हैं और में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश के सम्मान को झटका देते हुए उनकी तस्वीरें प्रमुख स्थानों से हटाते हुए ऐसे कमरे में लगाईं गई हैं जिसका उपयोग न के बराबर होता है और न ही वहां कोई मेहमान को ले जाया जाता है। फिलहाल इस कमरे में पुराने फर्नीचर और कपड़े रखे जाते हैं। इस मामले पर व्हाइट हाउस की एक सहयोगी ने जवाब देते हुए कहा कि इनके स्थान पर अब उन दो रिपब्लिकन राष्ट्रपतियों की तस्वीर लगाई जाएंगी जिन्होंने एक सदी पूर्व सेवा दी थी।

एक सप्ताह पहले जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिकन राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर का स्वागत किया था। दोनों व्हाइट हाउस के क्रॉस हॉल में खड़े थे और इस दौरान लोपेज़ ओब्रादोर क्लिंटन और बुश की तस्वीरों को बहुत ध्यान से देख रहे थे और देखने के बाद उन्होंने इस पर टिप्पणी कर दी। बताया जा रहा है कि इसी के बाद से व्हाइट हाउस प्रशासन के द्वारा इस तरह के फैसले लिए गए।

news,latest news,america news,white house news,bill clinton,george bush,donald trump ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, अमेरिका की खबर, वाइट हाउस, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश, डोनाल्ड ट्रंप

इसके पीछे एक और कारण यह भी बताया जा रहा है कि दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप जब अपने आवास से निकलते थे अथवा जब वे किसी कार्यक्रम को संबोधित करते थे तब उनकी नजर बार-बार इन दो पूर्व राष्ट्रपतियों की तस्वीरों पर पड़ती थी और ट्रंप को ये दोनों राष्ट्रपति व्यक्तिगत रूप से पसंद भी नहीं हैं।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के तस्वीर का अनावरण की संभावना ट्रंप के पहले कार्यकाल में बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल ट्रंप और ओबामा के बीच हमेशा से कड़वे संबंध रहे हैं। दोनो हमेशा से एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी भी करते रहते हैं। एक बार ट्रंप ने तो ओबामा के जन्म स्थान को लेकर सवाल खड़ा कर दिया था।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश / जबलपुर में RSS मुख्यालय में कोरोना ने रखे कदम, एक दर्जन स्वयंसेवक निकले संक्रमित, कार्यालय सील

# मध्य प्रदेश / पन्ना में चोरों ने डायनामाइट लगाकर उड़ाया SBI ATM, लूट लिए 7 लाख

# धरती की तरफ आ रहा है विशालकाय Asteroid, NASA ने कहा खतरा संभव

# कानपुर / 24 घंटे में 104 मरीज सामने आए, 7 लोगों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

# अयोध्या में राम मंदिर / 5 अगस्त को हो सकता है शिलान्यास, जाने PM मोदी के लिए क्यों खास है ये तारीख

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com