IPL 2020 : सुरक्षा के साथ UAE पहुंची पंजाब, राजस्थान और कोलकाता की टीम, समय-समय पर की जाएगी जांच

By: Ankur Fri, 21 Aug 2020 12:53:31

IPL 2020 : सुरक्षा के साथ UAE पहुंची पंजाब, राजस्थान और कोलकाता की टीम, समय-समय पर की जाएगी जांच

19 सितंबर से UAE में शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए पंजाब, राजस्थान और कोलकाता की टीम संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी है। रवाना होने से पहले नियमों के अनुसार खिलाडियों की कोरोना जांच की गई थी। राजस्थान और पंजाब की टीम विशेष विमान के जरिए दुबई पहुंची क्योंकि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण इस आईपीएल में यही आदर्श होगा। शाम में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी अबुधाबी पहुंच गई जहां टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम रहेगी।

खिलाड़ियों का रवानगी से पहले कई बार परीक्षण कराया जा चुका है और अब उन्हें छह दिन के पृथकवास में रहना होगा जिसमें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 जांच की जाएगी। अगर वे इसमें निगेटिव आते हैं तो ही वे टूर्नामेंट के 'बायो-बबल' में प्रवेश कर पाएंगे और ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगे। साथ ही टूर्नामेंट के दौरान हर पांचवें दिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण कराया जायेगा। इन तीनों टीमों ने रवानगी से पहले अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की फोटो पोस्ट की। राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह से सुरक्षा 'गियर' में कवर थी।

गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंच जाएंगी जबकि अन्य दो टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें सप्ताह के अंत में पहुंचेगी। आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों - दुबई, अबुधाबी और शारजाह - में 53 दिन तक खेले जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : जम्मू-कश्मीर से इकलौते खिलाड़ी हैं अब्दुल समद, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से करेंगे बल्लेबाजी

# उत्तर प्रदेश : पत्नी व सास की हत्या कर तीसरी मंजिल से फेंका, खुद ही पहुंचा पुलिस थाने

# सुशांत केस / तीन हिस्सों में बटी CBI टीम, हर में 3-3 सदस्य, इन 6 पॉइंट्स के आधार पर करेगी जांच

# टिकटॉक ने उठाया अमेरिका में बड़ा कदम, 1,300 से ज्यादा अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध, लाखों वीडियो किए डिलीट

# कैलिफोर्निया में दिख रहा तबाही का मंजर, 11,000 आकाशीय बिजली और आग से स्थिति भयावह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com