प्रभास साउथ से पहुंचे मैडम तुसाद तक
By: Kratika Wed, 03 May 2017 12:47:10
एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म बाहुबली बॉक्स आॅफिस पर रिकॉर्ड
तोड़ कमाई कर रही है। वहीं फिल्म के लीड एक्टर प्रभास के नाम एक और
उपब्लधि जुड़ गई है। मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रभास का वैक्स स्टैचू रखा
गया है और उनके वैक्स स्टैचू की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही
है। प्रभास का ये वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद के बैंकॉक म्यूजियम में रखा गया
है। प्रभास का यह वैक्स स्टैचू फिल्म बाहुबली में उनके कैरेक्टर अमरेंद्र
बाहुबली के जैसा बनाया गया है। इस स्टैचू को देखकर उसमें अंतर कर पाना बेहद
ही मुश्किल है।
यह पहला मौका है जब किसी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर का वैक्स स्टैचू
मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा गया है। बाहुबली-2 में प्रभास और राणा द्वारा
निभाए गए रोल के लिए उन्हें क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक काफी सरहाना मिल
रही है। फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ जुलाई 2015 में रिलीज हुई थी और उसने
बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
वहीं बाहुबली-2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद से महज 5 दिनों के
अंदर अब तक ढेरों रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने पहले ही वीकेंड में
सिर्फ हिंदी डब वर्जन से 125 करोड़ रुपए की कमाई की है। विदेशों में भी फिल्म ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और अमेरिका में
यह तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है।
दुनिया भर की तकरीबन
9000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई बाहुबली-2 के बारे में आपको यह भी बता दें
कि यह भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। साथ
ही साथ बाहुबली-2 वह फिल्म भी है जिसके लिए अभी तक सबसे ज्यादा ऑनलाइन
एडवांस बुकिंग की गई।