सैम पित्रोदा के बयान पर जेटली का राहुल पर तंज कहा - 'गुरु ऐसा है तो शिष्य कितना निकम्मा निकलेगा'

By: Pinki Fri, 22 Mar 2019 2:26:41

सैम पित्रोदा के बयान पर जेटली का राहुल पर तंज कहा - 'गुरु ऐसा है तो शिष्य कितना निकम्मा निकलेगा'

बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने शुक्रवार सुबह ऐसा बयान दिया जिस पर राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया। पित्रोदा के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत तमाम बीजेपी के कांग्रेस पर हमलावर हो गए है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जो लोग देश को नहीं समझते हैं, वही ऐसा बयान देते हैं। जब गुरु ऐसा हो तो शिष्य कितना निकम्मा होगा ये समझा जा सकता है। दरहसल, पित्रोदा ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर कहा है, ''अगर एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों की मौत हुई है तो हम सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर लाशें कहां है। कितने आतंकी मारे गए हैं इस बात को लेकर देश की जनता जानना चाहती है। भारत के नागरिक के नाते मैं ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं जब कोई विदेशी न्यूज पेपर यह बता रहा है कि वहां कोई भी आतंकी मारा नहीं गया है।''

गौतम गंभीर को भाजपा में शामिल करने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण जेटली ने सैम पित्रोदा का आज का बयान ये दिखलाता है कि हमने जो किया वो गलत था। जबकि ऐसा तो विश्व के किसी देश, यहां तक की OIC ने भी नहीं कहा, केवल पाकिस्तान ने ये बात कही है। पित्रोदा का आज का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार ने जहां पर आतंक शुरू होता है, वहां पर ही प्रहार किया है। हमारे दोनों ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहे हैं।'' जेटली ने राहुल गांधी पर भी बगैर नाम लिए हुए हमला बोला। उन्होंने कहा, ''अगर गुरु ऐसा हो तो शिष्य कितना निकम्मा निकलेगा ये देश को आज भुगतना पड़ रहा है।'' ध्यान रहे कि राहुल गांधी के विदेश दौरे के दौरान पित्रोदा साथ रहते हैं। गौरतलब है कि सैम पित्रोदा को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है, वह राजीव गांधी के भी करीब थी। सैम को ही भारत में IT क्रांति का जनक माना जाता है। ऐसे में पित्रोदा के विवादित बयान के जरिए भाजपा को कांग्रेस पर निशाना साधने का अवसर मिल गया है। अभी सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सलाहकार, मार्गदर्शक सैम पित्रोदा का बयान देश को केवल आहत करने वाला नहीं, बल्कि शर्मनाक है। राजनीतिक लाभ के लिए कोई सेना के पराक्रम पर अंगुली उठाये और आतंकवाद का समर्थन करे, इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो ही नहीं सकता। डूब मरो।'

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थक राहुल गांधी के अहम सहयोगी सैम पित्रोदा ने आज खुल कर पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाई है।आज जब पूरा विश्व आतंकवाद के गढ़ पाकिस्तान के ख़िलाफ़ है तो वहीं कोंग्रेस पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखा कर हमारी सेना की बहादुरी और शहीदों का अपमान कर रही है।''

प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया पलटवार

सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी हमलावर है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी को घेरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गांधी परिवार के सबसे बड़े विश्वासपात्र सलाहकार ने भारतीय सेना को गलत ठहराने की कोशिश की है जो बेहद शर्मनाक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com