NEET के रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
By: Kratika Tue, 13 June 2017 2:48:39
सोर्स:inkhabar
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई
ने NEET 2017 परीक्षा की ओएमआर शीट जारी कर दी है. इसे बोर्ड की आधिकारिक
वेबसाइट cbseneet.nic.in पर देखा जा सकता है. वहीं NEET 2017 परीक्षा की आन्सर शीट 15 जून को जारी की जा सकती है. अगर नीट की परीक्षा देने वाले को
ओएमआर शीटसे शिकायत है तो 14 जून को शाम 5 बजे तक वो इस ओएमआर शीट को
चैलेंज कर सकता है.
कैसे करें OMR Sheet को चैलेंज
1- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जाएं.
2- लॉगिन करने के लिए CBSE NEET 2017 OMR Challenge पर क्लिक करें.
3- एक विंडो खुलेगा, इसमें अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
4- शिकायत ऑप्शन पर जाकर प्रश्न संख्या के साथ शिकायत दर्ज करें.
5- अपनी शिकायत के समर्थन में जरुरी दस्तावेज साइट पर अपलोड करें.
6- सब्मिट पर क्लिक करें.
ओएमआर सीट 15 जून को जारी की जाएगी, ये सीट भी वेबसाइट पर दो दिनों के लिए ही रहेगी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए
सीबीएसई को जल्दी नीट 2017 का परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. उससे पहले
एक याची की याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने सीबीएसई नीट
2017 के रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी थी.