फीफा विश्व कप 2018 : जीत के बाद फ्रांस के कोच डेसचेम्पस ने रचा ये कीर्तिमान

By: Pinki Mon, 16 July 2018 08:24:04

फीफा विश्व कप 2018 : जीत के बाद फ्रांस के कोच डेसचेम्पस ने रचा ये कीर्तिमान

क्रोएशिया को हराकर फ्रांस ने 20 साल बाद एक बार फिर फीफा विश्व कप में कब्जा जमा लिया है। फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से करारी मात देकर ट्रॉफी जीत ली। फ्रांस की तेज-तर्रार टीम को बनाने और उसे 20 साल बाद वर्ल्ड कप जिताने का सबसे बड़ा श्रेय जाता है कोच दिदिएर डेसचेम्पस को।

फ्रांस के कोच ने रचा कीर्तिमान


फ्रांस की वर्ल्ड कप फतह के साथ ही कोच से साथ भी एक खास तरह का कीर्तिमान जुड़ गया है। सिर्फ फ्रांस की टीम ने ही दूसरी बार फीफा विश्व कप खिताब नहीं जीता है, बल्कि कोच दिदिएर डेसचेम्पस ने भी यह ट्रॉफी दूसरी बार उठाई है। डेसचेम्पस ने इससे पहले 1998 में खिताब जीता था, उस समय वह खिलाड़ी के रूप में टीम में थे। डेसचेम्पस से पहले, ब्राजील के मारियो जागालो और जर्मनी के फ्रांज बेककेनबायुएर ने कोच और खिलाड़ी से तौर पर विश्व कप जीते थे। इसी के साथ दिदिएर ये मुकाम हासिल करने वाले विश्व दुनिया के तीसरे शख्स बन गए हैं।

फ्रांस को मिली इतनी राशि


फाइनल जीतने वाली फ्रांस को 38 मिलियन डॉलर (करीब 260 करोड़ रुपये), दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को क्रोएशिया को 28 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपये) मिले।

तीसरे नंबर पर रही बेल्जियम को फीफा 24 मिलियन डॉलर यानी करीब 164 करोड़ रुपये इनाम स्वरूप हाथ आए। बता दें कि 2014 के फीफा विश्व कप विजेता टीम जर्मनी को 239 करोड़ रुपये मिले थे।

यही नहीं, चौथे स्थान पर आने वाली टीम इंग्लैंड को 2.2 करोड़ डॉलर (148 करोड़ रुपए) मिले। इसके अलावा क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम को 1.6 करोड़ डॉलर तथा प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 1.2 करोड़ डॉलर मिले। ग्रुप चरण से बाहर होने वाली 16 टीमों को 80-80 लाख डॉलर (54 करोड़ रुपये) की इनामी राशि प्रदान की जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com