उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में भूमि विवाद का मामला सामने आया जिसमें लाठी डंडे से हुए हमले में परिवार के मुखिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बीच बचाव करने गए संतोष, बिपुल, चंद्रकेत, प्रमोद व उमाशंकर घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं ने मईल थाना गेट के आगे शव को रखकर मईल बरठा रोड को सुबह करीब 8 बजे जाम कर दी। हत्या के बाद गांव में तनाव को देख कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं एडिशनल एसपी व बरहज सीओ ने घटना स्थल का जायजा लिया।
मईल थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता (65) और उनके घर के बगल के रिटायर्ड दरोगा रामायण बारी से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मनबढ़ों ने गुरुवार की सुबह मकान के आगे बनी बाउंड्रीवाल को तोड़कर नाद खूंटा गाड़ रहे थे।
घटना के बाद आक्रोशित महिलाएं शव को लेकर मईल थाने पर पहुंच गई। शव को गेट के सामने मईल-बरठा मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया। मृतक किसान के भाई उमाशंकर ने मईल एसओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दो माह से बरहज एसडीएम इस मामले का निस्तारण करने के लिए एसओ को निर्देश दिए थे। रोजाना थाना का चक्कर लगा रहे थे। इसके बाबजूद एसओ इस मामले को गंभीरता से नहीं लिए।
मामला बढ़ता देख एडिशनल एसपी शिष्यपाल ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। इस बावत बरहज सीओ दिनेश सिंह यादव ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझाया जा रहा है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।