लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, पीएम मोदी ने मांगा आशीर्वाद, देश को दिया 'फिर एक बार मोदी सरकार' का नया नारा

By: Pinki Sun, 10 Mar 2019 8:15:54

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, पीएम मोदी ने मांगा आशीर्वाद, देश को दिया 'फिर एक बार मोदी सरकार' का नया नारा

निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। आयोग ने लोकसभा की कुल 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव का ऐलान किया है। 11, 18, 23, 29 अप्रैल एवं 6, 12 और 19 मई को चुनाव होंगे। वहीं नतीजे 23 मई घोषित किए जाएंगे। रविवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी। उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है। कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे। उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए एक बहुत ही व्यापक तैयारी की है।" मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पहली बार सोशल मीडिया को लेकर भी आचार संहिता लागू की गई है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अधिकारियों को इस पर आयोग को रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। चुनाव आयोग की ओर से आम चुनाव का ऐलान होने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से समर्थन मांगना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने लगातर कई ट्वीट कर एक बार फिर से फिर से मोदी सरकार को चुनने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, 'सबका साथ, सबका विकास की नीति के तहत चलने वाले एनडीए को आपके आशीर्वाद की जरूरत है।'

अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमने 5 साल उन जरूरतों को पूरा करने में बिताया है, जिन्हें बीते 70 सालों में पूरा नहीं किया गया था। अब समय आ गया है कि भारत को एक समृद्ध और सुरक्षित राष्ट्र बनाने के रास्ते पर चला जाए।'

पीएम मोदी ने फिर एक बार मोदी सरकार हैशटैग के साथ ट्वीट कर आशीर्वाद मांगा। पीएम मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र का उत्सव आ गया है। मैं देशवासियों से कहना चाहूंगा कि वे अपनी सक्रिय भागीदारी से चुनावों को मजबूत बनाएं। मुझे इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान की उम्मीद है। पीएम मोदी ने पहली बार वोट डालने वाले लोगों से कहा कि वे रेकॉर्ड तोड़ संख्या में मतदान करें। पीएम मोदी ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए ट्वीट किया, 'पहली बार देश में 2.5 करोड़ परिवारों तक बिजली उपलब्ध हुई है। 7 करोड़ घरों तक रसोई गैस उपलब्ध हुई है। 1.5 करोड़ परिवारों को अपना घर मिला है।'

पीएम मोदी ने आयुष्मान स्कीम समेत अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए लिखा, '50 करोड़ लोगों तक स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाओं की पहुंच। 42 करोड़ असंगठित क्षेत्र के वृद्ध लोगों को वृद्धावस्था पेंशन। 12 करोड़ किसानों को प्रति साल 6,000 रुपये की सहायता जैसी योजनाएं जारी हुई हैं। करोड़ों परिवारों को इनकम टैक्स में छूट दी जाएगी।'

pm narendra modi,lok sabha chunav date,lok sabha chunav 2019 kab hoga,lok sabha chunav 2019 date,election date declared ,पीएम नरेंद्र मोदी, चुनाव तारीख घोषित

ये हैं चरणवार चुनाव की तिथियां

पहला चरण - 11 अप्रैल, 91 सीट, 20 राज्य

दूसरा चरण - 18 अप्रैल, 97 सीट, 13 राज्य

तीसरा चरण - 23 अप्रैल 115 सीट, 14 राज्य

चौथा चरण - 29 अप्रैल 71 सीट, 09 राज्य

पांचवां चरण - 06 मई 51 सीट 07 राज्य

छठवां चरण - 12 मई 59 सीट 7 राज्य

सातवां चरण - 19 मई 59 सीट, 08 राज्य

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com