उत्तर प्रदेश : देखने को मिला पुलिस का अमानवीय चेहरा, सिपाही ने बुजुर्ग को पीटा, आरोपी लाइन हाजिर

By: Ankur Mon, 17 Aug 2020 8:31:26

उत्तर प्रदेश : देखने को मिला पुलिस का अमानवीय चेहरा, सिपाही ने बुजुर्ग को पीटा, आरोपी लाइन हाजिर

जब भी कभी व्यक्ति को इंसाफ की जरूरत होती हैं तो वह पुलिस के पास जाता हैं। लेकिन पुलिस ही अमानवीय व्यवहार करें तो। ऐसा ही मामला देखने को मिला ललितपुर में जहां पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। सिपाही ने बुजुर्ग किसान को पीटा और उसकी मूछ के बाल उखाड़े। ग्रामीणों के हंगामा करने पर सिपाही को लाइन हाजिर किया गया। आरोप है कि, सिपाही ने एक विवाद में उसे 19 सौ रुपए वसूल लिए और इससे पहले उसकी पिटाई की। पिटाई के दौरान सिपाही ने उसके कान पर थप्पड़ जड़ दिया। जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। वहीं, मूछ भी उखाड़ ली। इस घटना के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने जखौरा थाने में प्रदर्शन किया। सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जखौरा थाना के बांसी गांव के मजरा खिरकन निवासी किसान सिरनाम (71 साल) ने सोमवार को थाने में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें लिखा कि, 13 अगस्त की रात गांव के जस्सू यादव की बकरी को किसी आवारा कुत्ते ने खा लिया था। जस्सू ने यह आरोप लगाया कि, बकरी को सिरनाम के पालतू कुत्ते ने मारा है। जस्सू ने अगले दिन सिरनाम को अपने साथ बांसी पुलिस चौकी ले गया। जहां सिपाही राघवेंद्र सिंह गुर्जर ने सिरनाम से 2 हजार रुपए मांगे। बुजुर्ग किसान ने अपने कुत्ते की बेगुनाही बयान की। लेकिन सिपाही ने उसे चौकी में बैठा लिया और कान व मूछ उखाड़ी। विरोध करने पर थप्पड़ जड़ दिया। जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। सिपाही ने 1900 रुपए लेकर जस्सू से समझौता करा दिया।

सिपाही ने गांव निवासी ज्ञानी कुशवाहा से भी 6 हजार रुपए वसूल लिया। उसके कुत्ते पर भी जस्सू की बकरी खा लेने का आरोप लगाया था। जब यह बात अन्य ग्रामीणों को पता चली तो सिपाही के खिलाफ लोगों में आक्रोश फैल गया। सोमवार को ग्रामीणों ने जखौरा थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया।अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि सिपाही राघवेन्द्र सिंह गुर्जर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी तालबेहट से कराई जा रही है। इसके अलावा बुजुर्ग किसान का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में अमेरिका में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

# राजस्थान : कुएं के अंदर पत्थर पर लटका रहा था दो दिन युवक, लगाता रहा मदद की गुहार, उसके ही जीजा ने दिया था धक्का

# मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिनों में इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

# क्या टिकटॉक के बाद अब अलीबाबा पर लग सकता है अमेरिका में प्रतिबंध, ट्रंप ने दिए इसके संकेत

# BJP-Facebook विवाद / संबित पात्रा का राहुल गांधी पर हमला, कहा- नियंत्रण से बाहर जा रही है कांग्रेस पार्टी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com