क्या किसी को खुल्ले में पेशाब के लिए मना करना गुनाह है, जो उसकी जान ले ली

By: Sandeep Tue, 30 May 2017 11:41:51

क्या किसी को खुल्ले में पेशाब के लिए मना करना गुनाह है, जो उसकी जान ले ली

दिल्ली में एक ई-रिक्शा चालक को पीट-पीटकर कर मार डाला। रिक्शा चालक का कसूर इतना था कि वह दो युवकों को एक मेट्रो स्टेशन के पास दीवार पर पेशाब करने से मना किया था। पुलिस के अनुसार रविन्द्र कुमार की रविवार रात करीब एक दर्जन लोगों ने पीट-पीटकर उस वक्त हत्या कर दी थी जब उन्होंने उनमें से 2 लोगों को जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर पेशाब करने पर आपत्ति जताई थी।

pm narendra modi,e rikshaw driver killed by college student for stopping in publicly for toilet,e rikshaw driver beaten to death,e rikshaw driver killed,swacth bharat abhiyaan

नरेंद्र मोदी जी ने 2 लोगों को खुले में पेशाब करने से रोकने वाले ई-रिक्शा चालक की दिल्ली में हत्या किए जाने की निंदा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपराधियों को दंडित करें। उन्होंने 32 साल के ई-रिक्शा चालक रवींद्र कुमार के रिश्तेदार को प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय आपदा कोष (PMNRF) से एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को भी मंजूरी दे दी।

pm narendra modi,e rikshaw driver killed by college student for stopping in publicly for toilet,e rikshaw driver beaten to death,e rikshaw driver killed,swacth bharat abhiyaan

खबर के मुताबिक शनिवार करीब डेढ़ बजे का वक्त थाI प्रमोद, रविंदर और आरिफ़ जीटीबी मेट्रो स्टेशन के सामने खाना खा रहे थेI पास ही दो लड़के बीयर पी रहे थे. बीयर पीने के बाद एक लड़के ने पास ही पेशाब करना शुरू कर दियाI प्रमोद बताते हैं, "हमने लड़के को मना किया, कहा कि हम यहां खाना खा रहे हैं, आप यहां पेशाब न करो. उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी, दोनो ने ड्रिंक कर रखी थीI" कुछ ही देर में पास खड़े दो-चार रिक्शे वाले और इकट्ठा हो गएII प्रमोद कहते हैं, "जाते जाते एक लड़के ने धमकी दीI कहा, अभी मेरा पेपर है इसलिए जा रहा हूं, शाम को बताऊंगाI"

रात साढ़े आठ बजे जब रविंदर सवारी ले जा रहे थे तभी 20-25 लड़के वहां इकट्ठा हो गए. उन्होंने रविंदर और साथी ड्राइवरों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दियाI उन्होंने गमछे में ईंट बांध रखी थीI उन्होंने रविंदर को उससे घुमा-घुमाकर माराI रविंदर के सीने समेत शरीर के हर हिस्से पर चोट लगी थीI

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com