रसगुल्ले की वजह से बिना दुल्हन लोटी बारात

By: Sandeep Gupta Fri, 19 May 2017 1:48:33

रसगुल्ले की वजह से बिना दुल्हन लोटी बारात

एक शादी सिर्फ इसलिए कैंसिल हो गयी क्योंकि रसगुल्लों की वजह से पंडाल लड़ाई का मैदान बन गया. यह वाक्या उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव का है, खुंटहा गांव के रहने वाले एक युवक की शादी कर्मापुर गांव की युवती के साथ तय हुई थी. बारात बड़े ही धूमधाम से गांव पहुंची थी और जमकर स्वागत भी हुआ. बारातियों के खाने की व्यवस्था अलग से पंडाल में की गयी थी. अचानक दुल्हन और दूल्हे के चचेरे भाई के बीच बहस शुरू हो गयी.

थोड़ी ही देर में पंडाल के पास नजारा कुश्ती का मैदान जैसा दिखने लगा और बुरी तरह से दोनों पक्ष भिड़ गये. दुल्हन के पिता ने सभी बारातियों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई भी मानने के लिए तैयार नहीं था. बारातियों ने दुल्हन के पिता के साथ धक्कामुक्की भी कर डाली जिसके बाद मामला और बिगड़ गया.

dulhan ke bina loti baarat,rasgulle

पूरी घटना की तहकीकात करने पर लड़ाई का अजीबो गरीब मामला सामने आया, दरअसल खाने की प्लेट पर बाराती पक्ष वालों में से एक ने दो रसगुल्ले रख लिये थे जबकि दुल्हन पक्ष के जिस रिश्तेदार को मिठाई के स्टॉल की जिम्मेदारी दी गयी थी उसे शायद बोला गया था कि हर बाराती को एक ही रसगुल्ला परोसा जाएगा. खबर है कि उसने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रसगुल्ले को लेकर टोका. इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी और थोड़े ही देर में दूसरे बाराती भी वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गयी.

इसी बीच पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. इसके बाद गांव में पंचायत बुलायी गयी जिसमें फैसला लिया गया कि शादी को आगे बढ़ाया जाए लेकिन बारातियों के उत्पात से नाराज दुल्हन ने शादी से करने से इनकार कर दिया. उसने लाख मनाने के बाद भी शादी के लिए हामी नहीं भरी. फिर क्या था मिठाई और सब्जी चेहरे और कपड़ों में लगाए बाराती बिना दुल्हन के ही वापस लौट गये.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com