9 और 10 अप्रैल को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Apr 2018 12:27:06

9 और 10 अप्रैल को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अतंर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट 9 और 10 अप्रैल को सुबह 11 से 5 बजे तक बंद रहेगा। डीएनए की खबर के अनुसार सोमवार और मंगलवार को एयरपोर्ट का मेन रनवे बंद रहेगा यानी लगभग 6 घंटे तक इसपर ना तो कोई फ्लाइट आएगी और ना ही जाएंगी। एयरपोर्ट को मॉनसून से पहले मरम्मत कार्य की वजह से बंद रखा जाएगा। जेट एयरवेज ने रविवार को अपनी रीशिड्यूल और कैंसल हुई फ्लाइट्स की सूची वेबसाइट पर जारी की थी ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो। हालांकि इन दोनों ही तारीखों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकते है। उन्हें एयरलाइन से बदले हुए समय की जानकारी लेनी होगी। इससे पहले शिवाजी एयरपोर्ट का जिम्मा एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास था।

इसके बाद 23 अक्टूबर को भी पूर्व मानसूनी तैयारी के लिए एयरपोर्ट को बंद किया जाएगा। 9 और 10 अप्रैल 2018 को सुबह 11 बजे से 5 बजे के बीच क्रॉस रनवे चौराहे पर काम किया जाएगा, जिस वजह से एअरपोर्ट को बंद किया गया है।

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का एकमात्र हवाई अड्डा है जिसने एक सिंगल-रनवे से एक ही दिन में 935 उड़ानों को संभालने का रिकॉर्ड दर्ज किया है।

ये एयरपोर्ट भी रहेंगे बंद


मुंबई हवाई अड्डे के अलावा, चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का मार्ग 12 मई से 31 मई तक बंद रहेगा। इसी तरह जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी 31 मई को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com