मोदी सरकार की योजनाओं के नाम पर शख्स ने निकाली फर्जी योजना, 2 दिन में आए 15 लाख आवेदन, गिरफ्तार

By: Pinki Mon, 03 June 2019 08:30:53

मोदी सरकार की योजनाओं के नाम पर शख्स ने निकाली फर्जी योजना, 2 दिन में आए 15 लाख आवेदन, गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल ने राकेश जांगिड़ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। ये शख्स राजस्थान के नागौर का रहने वाला है और वहीं से पकड़ा गया है, आरोपी 2019 बैच का IIT कानपुर से पोस्ट-ग्रेजुएट है। उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर वह वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाकर पैसा कमाना चाहता था। पुलिस ने आरोपी के पास से कंप्यूटर और जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

वेबसाइट में फ्री में सोलर पैनल भी बांटने के बारे में भी कहा था, जिसमें अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख 5 जून बताई गई थी। 2 दिन में 15 लाख लोगों ने इन योजनाओं के लिए आवेदन भी कर दिया था। वहीं मेक इन इंडिया के तहत दो करोड़ युवाओं को फ्री लैपटॉप लेने का ऑफर दिया जा रहा है। इन फर्जी योजनाओं में आवेदन करने के लिए बकायदा वेबसाइट के लिंक भेजे गए हैं। लोग इसके झांसे में आकर बिना पूरी बात जाने अनजाने में अपनी पर्सनल इंफोर्मेंशन (निजी जानकारी) दे देते हैं और फिर उनका उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।

modi government,pm narendra modi,fraud,modi government scheme,fraud website ,मोदी सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी, फर्जी वेबसाइट, मोदी सरकार योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा, पीएम मोदी की फ़्री लैपटॉप योजना, प्रधानमंत्री फ्री सोलर योजना

फेक वेबसाइट 1

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से प्रधानमंत्री फ्री सोलर योजना के तहत मुफ्त में अपने घर या गांव में बिना किसी प्रकार के शुल्क फॉर्म भरने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जून 2019 है। जल्दी करें और इस मैसेज को अपने सभी दोस्तों को भी भेजें ताकि इस योजना का लाभ सभी को मिल सके। इस वायरल मैसेज में एक लिंक http://solor-pannel.freeregistration-now.in भी दी गई है। इसी लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करने की अपील की जा रही है।

क्यों है फेक

इस मैसेज के साथ वायरल की जा रही लिंक फर्जी है। इस पर क्लिक करने पर पेज ही ओपन नहीं हो रहा। सरकार की अधिकतर वेबसाइट के आखिरी में nic या gov होता है, जो इसमें नहीं है।

modi government,pm narendra modi,fraud,modi government scheme,fraud website ,मोदी सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी, फर्जी वेबसाइट, मोदी सरकार योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा, पीएम मोदी की फ़्री लैपटॉप योजना, प्रधानमंत्री फ्री सोलर योजना

फेक वेबसाइट 2

दूसरा वायरल मैसेज में नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मेक इन इंडिया के तहत 2 करोड़ों युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐलान किया है। अभी तक 30 लाख युवा सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं। अब आपकी बारी है अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जल्द से जल्द सबमिट (जमा) करें। इस वायरल मैसेज में अगल-अलग लिंक modi-laptop.wishguruji.com, www.yogiyojana.in › pradhan mantri yojana और modi-laptop.sarkaari-yojana.in दी गई है। इसी लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करने की अपील की जा रही है।

क्यों है फेक

इस वेबसाइट modi-laptop.saarkari-yojna.in वेबसाइट को रखा जिस पर केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लिख हुआ है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com