वायु प्रदूषण को लेकर दिल्‍ली में फिर उठी ऑड-इवन की चर्चा, जाने केजरीवाल के मंत्री ने क्या कहा?

By: Pinki Sun, 11 Oct 2020 6:57:05

वायु प्रदूषण को लेकर दिल्‍ली में फिर उठी ऑड-इवन की चर्चा, जाने केजरीवाल के मंत्री ने क्या कहा?

ठंड के आते ही दिल्‍ली में प्रदूषण फिर से बढ़ना शुरू हो चुका है। हालांकि दिल्‍ली सरकार पूरी मुस्‍तैदी से इसके खिलाफ जंग लड़ रही है। इसी कड़ी में केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कंस्‍ट्रक्‍शन साइटों पर जाकर वहां प्रदूषण के खिलाफ लिए उठाए जा रहे कामों का जायजा लिया, जहां गड़बड़ियां दिख रही हैं वहां सख्‍ती से कदम उठाए जा रहे है।

रविवार को गोपाल राय ने दक्षिणी दिल्‍ली के कई इलाकों का भ्रमण किया जहां उन्‍होंने NCRTC पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। जुर्माने का कारण कंस्‍ट्रक्‍शन साइट पर धूल को रोकने के लिए कोई खास इंतजाम का ना होना है। इधर गोपाल राय ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी भी दी है कि डीपीसीसी (दिल्‍ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड) को यह फाइन लगाने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही उन्‍होंने यह बताया है कि "युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध" अभियान के तहत आज GPRA सेवा सदन नेताजी नगर, ITD Cem कस्तूरबा नगर, NCRTC विकास सदन INA और GPRA कॉलोनी नौरोजी नगर निर्माण एवं ध्वस्तीकरण स्थलों का दौरा किया गया है।

मंत्री ने कहा था कि प्रारंभिक प्रदूषकों की निगरानी, प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों और मोबाइल ऐप ‘दिल्ली ग्रीन'के जरिए प्राप्त हुई शिकायतों पर की गई कार्रवाई की जानकारी के लिए 10 सदस्यीय दल गठित किया गया है। पड़ोसी राज्यों में खेतों में पराली जलाने से संबंधित आंकडों की भी समीक्षा ‘वॉर रूम' में की जाएगी।

राय ने कहा था कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने की दिशा में कई एजेंसियां काम कर रही हैं। उनके बीच समन्वय स्थापित करने के लिए ‘हरित वॉर रूम' बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष निर्माण और विध्वंस स्थलों, सीमेंट संयंत्रों और कचरा जलाने पर धूल प्रदूषण को समाप्त करने के लिए दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेगा।

उन्होंने कहा था, ‘‘ धूल विरोधी यह अभियान 15 अक्टूबर तक मिशन मोड में जारी रहेगा और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'' उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों और शिकायतों के निवारण की दैनिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजी जाएगी।

ऑड इवन की चर्चा

इधर दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच एक बार फिर से ऑड इवन की चर्चा होने लगी है। इस पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि यह ऑड-इवन एक आपात स्‍थिति है। जब कोई विकल्‍प नहीं बचता है तब यह कदम उठाना पड़ता है। हालांकि अभी सरकार हर उस प्रयास को कर रही है जिससे प्रदूषण को कम किया जा सकते। इधर हर कदम उठाने के बावजूद प्रदूषण में कमी नहीं देखी जा रही है। इसलिए उन्‍होंने यह बताया कि हम इस बात पर भी गौर फरमा रहे हैं। सभी हालात और प्रयास के बाद इस पर विचार किया जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com