बीजेपी में शामिल हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, नई दिल्ली सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

By: Pinki Fri, 22 Mar 2019 1:07:24

बीजेपी में शामिल हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, नई दिल्ली सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। बता दें कि लंबे समय से इस बात की चर्चा थी कि वह राजनीति में उतर सकते हैं। वह ट्विटर पर अकसर अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते रहे हैं। इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने कहा कि भाजपा गंभीर की प्रतिभा का इस्तेमाल करेगी और इससे पार्टी को लाभ होगा। जेटली ने कहा कि गंभीर ने अपने खेल के जरिए भारत को प्रतिष्ठा दिलाई है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि गौतम गंभीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं। हालांकि जेटली ने यह साफ नहीं किया कि गंभीर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अथवा नहीं। लेकिन चर्चा है कि उन्हें दिल्ली से ही लोकसभा का टिकट दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मीनाक्षी लेखी की जगह नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे।

गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं जेटली जी और रविशंकर प्रसाद और बीजेपी को धन्यवाद देता हूं कि मुझे सेवा का मौका मिला है। मैं वाकई में पीएम मोदी और उनके नजरिए से प्रभावित हूं। मुझे उम्मीद है कि अब तक मैंने क्रिकेट टीम के लिए योगदान दिया और अब देश के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा।'

इस मौके पर वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काफी विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा, 'देश की बागडोर हमारी पार्टी के हाथ में है और उम्मीद है कि रहेगी भी। ऐसे में गंभीर जैसे लोगों के माध्यम से देश हित की ओर ध्यान दिया जाए, यह हमारी पुरानी नीति रही है। गौतम गंभीर एक जानामाना नाम है। वह दिल्ली में जन्मे, पढ़े और दिल्ली में हर स्तर पर उन्होंने क्रिकेट क्रिकेट खेला है।'

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'गौतम गंभीर अब तक भारत की तरफ से 58 टेस्ट खेल चुके हैं और लगभग 11 हजार रन बनाए हैं। पीएम मोदी की अगुवाई में हुए विकास कार्यों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है।' प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर के चुनाव लड़ने के पूछे गए सवाल पर जेटली ने कहा कि पार्टी जब भी कोई फैसला करेगी, सूचना दे दी जाएगी। अभी इसका फैसला नहीं किया गया है।

बता दे, गौतम गंभीर पिछले कुछ समय से राजनीतिक ट्वीट करते आ रहे थे। उनके ट्वीट से यह जाहिर होने लगा था कि वह आने वाले समय में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले मीडिया में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि वह भाजपा में शामिल होंगे और पार्टी उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ाएगी। गंभीर लोकसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए हैं ऐसे में उम्मीद है कि पार्टी उन्हें दिल्ली की किसी सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com