
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच बेहद रोमांचक रहा जिसमें काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। कई हार के बाद दिल्ली की इस जीत ने उन्हें फाइनल में पहुंचा दिया। आईपीएल इतिहास में पहली बार हैं जब दिल्ली फाइनल में पहुंची हैं। दिल्ली का प्रदर्शन बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के साथ ही क्षेत्ररक्षण में बेहतरीन देखा गया। हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में दिल्ली के कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिनके खेल ने उन्हें चमका दिया। तो आइये जानते हैं इन खिलाडियों के बारे में।
मार्कस स्टोइनिस
ऑलराउंडर स्टोइनिस ने दिल्ली के लिए एक बार फिर से मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों में ही अपना अहम योगदान दिया। स्टोइनिस से पहले सलामी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 38 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में तीन ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके।
शिखर धवन
बाएं हाथ के अनुभावी सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन का बल्ला फिर से चला। उन्होंने इस सीजन की चौथी अर्धशतकीय पारी खेली। धवन ने 50 गेंदों में 78 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए।
कागिसो रबाडा
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने आखिरी के ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की और हैदराबाद की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके।
शिमरॉन हेटमेयर
बाएं हाथ के बल्लेबाज हेटमेयर ने शानदार तूफानी पारी खेली और टीम के लिए तेजी से महत्वपूर्ण रन बटोरे। उन्होंने मात्र 22 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार चौका और एक छक्का लगाया।














