दिल्ली कैपिटल्स अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं। इसमें दिल्ली के गेंदबाजों का भी महत्वपूर्ण प्रदर्शन रहा हैं। लेकिन बीते दिनों अमित मिश्रा के चोटिल होने से वे सीजन से बाहर हो गए थे और अब इशांत शर्मा के रूप में दिल्ली को बड़ा झटका लगा हैं। इशांत शर्मा चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन से बाहर हो गए हैं।
टीम इंडिया के अनुभवी टेस्ट पेसर इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने सीजन में अब तक दिल्ली के 7 मैचों में से केवल एक मुकाबला ही खेला और वह अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए थे।
दिल्ली फ्रैंचाइजी ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है, 'तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने दुबई में 7 अक्टूबर को टीम के ट्रेनिंग सेशन में बोलिंग करते हुए बाईं पसली में दर्द महसूस किया। इसके बाद जांच में पता चला कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। इसकी वजह से वह आईपीएल के शेष सीजन में नहीं खेल पाएंगे।'
इशांत ने भारत के लिए 97 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी 20 मुकाबले खेले हैं। वह इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान प्लेइंग-XI में शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि सीरीज में खेलना अब इस बात पर निर्भर करेगा कि उसका रिहैबिलिटेशन में कितना वक्त लगता है।