मनोज तिवारी की PM मोदी से मांग- जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर नहीं, इस दिन मनाया जाए बाल दिवस

By: Pinki Fri, 27 Dec 2019 05:22:25

मनोज तिवारी की PM मोदी से मांग- जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर नहीं, इस दिन मनाया जाए बाल दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से गुरुवार को पत्र लिखकर दिल्ली बीजेपी (BJP) अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अनुरोध किया कि जवाहरलाल नेहरू की जयंती के स्थान पर गुरु गोविंद सिंह के नाबालिग पुत्रों (छोटे साहबजादों) के शहादत के दिन ‘बाल दिवस’ (Children's Day) मनाया जाए। पीएम मोदी को लिखे पत्र में तिवारी ने कहा कि सिखों के दसवें और अंतिम गुरु के 'छोटे साहबजादे' जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने 1705 में धर्म की रक्षा करते हुए पंजाब के सरहिंद में शहादत दी थी। मेरे विचार से उनकी शहादत वाले दिन ‘बाल दिवस’ मनाकर इन बहादुर बच्चों के बलिदान को याद करना देशभर के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। बच्चो में इस बात के गौरव की भावना भी जागेगी और उनकी हिम्मत बढ़ेगी।

तिवारी ने कहा कि 1956 से पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) की जयंती 14 नवंबर देश में 'बाल दिवस' के रूप में मनाई जाती है, क्योंकि वह बच्चों में अत्यंत लोकप्रिय थे। उन्होंने पत्र में लिखा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इन बहादुर बच्चो के बलिदान व साहस को ध्यान में रखते हुए उनके शहादत के दिन प्रतिवर्ष बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की जाए। आपको बता दे, इससे पहले पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने भी पिछले साल इस तरह की मांग उठाई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com