दिल्ली विधानसभा स्पीकर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ब्रांच के सभी कर्मचारियों का किया टेस्ट

By: Pinki Fri, 05 June 2020 2:36:06

दिल्ली विधानसभा स्पीकर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ब्रांच के सभी कर्मचारियों का किया टेस्ट

कोरोना का संक्रमण देशभर के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1 हजार 369 नए मामले सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 25004 हो गई है। वहीं, गुरुवार को 44 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है इसके साथ ही कुल मौतों की गिनती 650 तक पहुंच गई है। उधर दिल्ली विधानसभा स्पीकर के सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक सचिव पिछले 11 दिन से असेंबली में नहीं आए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें मंगलवार (28 मई) को बुखार महसूस हुआ तब से घर पर क्वारंटाइन हैं। रविवार को टेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट आते ही सोमावर (1 जून) को विधानसभा में स्पीकर ब्रांच को सील कर दिया गया। स्पीकर ब्रांच के सभी कर्मचारियों के टेस्ट कराए गए हैं। करीब 26 लोगों के टेस्ट हुए हैं जिनकी रिपोर्ट आज आने वाली है। टेस्ट रिपोर्ट आने तक विधानसभा में स्पीकर ब्रांच को सील रखा जाएगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण राजधानी दिल्ली में थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कोरोना के नए मामले मिलने का रिकॉर्ड बनता जा रहा है। दिल्ली में अब यह हाल हो गया है कि यहां अलग-अलग दफ्तर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब दिल्ली मेट्रो के कई कर्मचारी भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। DMRC के मुताबिक, उनके 20 कर्मचारियों को कोरोना वायरस हुआ है।

दिल्ली मेट्रो की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि उनके 20 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इन सभी को कोरोना के कम लक्षण हैं, ऐसे में इनमें लगातार सुधार हो रहा है।

DRDO का एक कर्मचारी संक्रमित

दिल्ली मेट्रो के अलावा शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद एक फ्लोर को बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है।

DMRC ने बयान में कहा कि हम लगातार वापसी की तैयारी कर रहे हैं, इसी तैयारी में हमारे कुछ साथी वायरस की चपेट में आ गए हैं। जिस तरह देश आज इस बीमारी से लड़ रहा है, वैसे ही हम भी लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो की सर्विस देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही बंद है। 24 मार्च के बाद से मेट्रो नहीं चली है, इसके अलावा अभी ये कब चलेगी तय नहीं हुआ है। अनलॉक 1 के तहत जो नीति जारी की गई है, उसके मुताबिक दिल्ली मेट्रो, ट्रेन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जुलाई के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि अबतक दिल्ली में कई बड़े दफ्तरों में कोरोना का कहर दिख चुका है। उपराज्यपाल का दफ्तर, रेलवे मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है।

दिल्ली में 5 और हॉटस्पॉट बढ़े

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के साथ-साथ हॉटस्पॉट की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 5 हॉटस्पॉट और बढ़ गए हैं। इसके बाद अब यह संख्या बढ़कर 163 हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 222 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है जिनमें से 59 को कोरोना मुक्त किए जाने के बाद इससे बाहर किया जा चुका है। फिलहाल 163 हॉटस्पॉट इलाके हैं जिन्हें सील किया गया है।

RSS के दफ्तर पहुंचा कोरोना

दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दफ्तर में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है। बुधवार को संघ के सहप्रचार प्रमुख डॉ सुनील आंबेकर और डॉ योगेंद्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उनके अलावा 2 बावर्ची भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।

डॉ आंबेकर का इलाज सफदरजंग हॉस्पिटल में चल रहा है। कोरोना के मामले सामने आने के बाद उदासीन आश्रम जो फिलहाल दिल्ली में संघ का दफ्तर है उसे सैनिटाइज किया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com