CWG 2018 : शूटिंग में जीतू ने गोल्ड और वेटलिफ्टिंग में प्रदीप ने जीता सिल्वर, भारत के खाते में हुए 15 मेडल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Apr 2018 09:03:55
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारत का विजय आगाज हुआ। सोमवार को गोल्ड कोस्ट के करारा स्टेडियम में खेले जा रहे शूटिंग इवेंट में भारतीय शूटर जीतू राय ने गोल्ड मेडल जीता है। जीतू राय ने 235.1 कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल पर किया कब्जा, वहीं ओमप्रकाश मिथरवाल ने 214.3 के साथ कांस्य प्राप्त किया। इसी के साथ भारत के खाते में अब तक 15 मेडल हो गए हैं, जिसमें से 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
इसके अलावा पुरष वेटलिफ्टिंग के 105 भार वर्ग में प्रदीप सिंह ने रजत पदक हासिल किया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 200 किलो उठाकर 352 का स्कोर बनाया। अपूर्वी चंदेला और मेहुली घोष ने 10मी एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले अपूर्वी ने अपना चार साल पुराना क्वालीफाइंग रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने 423.2 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में पहला स्थान प्राप्त किया। ओम मिथरवल और जीतू राय ने पुरुष 10मी. एयर पिस्टल के क्वालीफाइंग में सफलता हासिल करके फाइनल में जगह बना ली है। 584 के स्कोर के साथ मिथरवल ने कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वालीफाइंग रिकॉर्ड की बराबरी की। जीतू ने 570 के स्कोर के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।
वहीं, गोल्ड मेडल समोआ के वेटलिफ्टर सलेने माओ ने कुल 360 किग्रा के साथ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने स्नैच राउंड में 154 किग्रा और क्लीन एंड जर्क राउंड में 206 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वही, इंग्लैंड के वेटलिफ्टर ओवेन बॉक्सेल कुल 351 किग्रा के साथ ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।