CWG 2018: मीराबाई चानू ने रेकॉर्ड्स के साथ जीता गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा एक नया कीर्तिमान
By: Priyanka Maheshwari Thu, 05 Apr 2018 12:15:40
गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। चानू ने महिलाओं के 48किलोग्राम में भारत को पदक जितवाया। भारवर्ग में स्नैच में (80kg, 84kg, 86kg) का भार उठाया। वहीं क्लीन ऐंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 103 किलोग्राम भार उठाया और दूसरे प्रयास में 107 किलोग्राम का भार उठाया और तीसरे प्रयास में 110 किलोग्राम भार उठाया।
80 किलोग्राम वजन उठाकर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है। इसके अलावा आखिरी राउंड में उठाया गया 86 किलोग्राम वजन कॉमनेवेल्थ में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले कॉमनवेल्थ में उन्होंने 85 किलोग्राम वजन उठाया था।
बता दें कि चानू ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता था। इस कॉमनवेल्थ में भी भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थीं। चानू को फरवरी में महिंद्रा स्कॉर्पियो टाइम्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स वेटलिफ्टर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया था। यह खिताब उनके पिछले साल वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के उपलक्ष्य में दिया गया था।
कॉमनवेल्थ का पहला दिन भारतीय वेटलिफ्टर के लिए काफी शानदार रहा। चानू से पहले भारतीय वेटलिफ्टर गुरुराजा ने सिल्वर पदक जीतकर भारत के लिए पदक का खाता खोला था। उन्होंने 56 किलोग्राम की मेंस कैटेगरी में सिल्वर जीता था।