भोपाल / पुराने भदभदा पुल की सीढ़ियों पर आया मगरमच्छ, जाल डालकर वन विभाग की टीम ने पकड़ा

By: Pinki Sat, 20 June 2020 5:58:24

भोपाल / पुराने भदभदा पुल की सीढ़ियों पर आया मगरमच्छ, जाल डालकर वन विभाग की टीम ने पकड़ा

राजधानी में लगातार तीन दिन से बारिश होने के कारण जलाशयों में पानी बढ़ने लगा है। बीते 72 घंटे में भोपाल में 200 मिमी से अधिक पानी गिर चुका है। ऐसे में वन जीव अब सुरक्षित और सूखी जगह पर जाने लगे हैं। ऐसे में भोपाल में पुराने भदभदा पुल की सीढ़ियों पर शनिवार को मगरमच्छ आ गया। यहां तक कलियोत डैम का पानी आता है। बारिश के कारण अब यहां पानी बढ़ने लगा है। पुल पर आए मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। कमलानगर पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे पकड़ लिया। इसके लिए 12 से ज्यादा लोगों की टीम लगाई गई थी।

bhopal,crocodile,bhadbhada bridge,news ,भोपाल

वन विभाग की टीम के पहुंचने के पहले भीड़ को दूर कर दिया गया था। टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू करते हुए मगरमच्छ के चारों तरफ जाल बिछाने शुरू कर दिए। इसके बाद उसे नुकसान पहुंचाए बिना डंडों की मदद से जाल की तरफ जाने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद टीम ने मगरमच्छ को जाल में फंसा लिया। उस पर काबू पाने के लिए उसका मुंह भी बांध दिया था।

bhopal,crocodile,bhadbhada bridge,news ,भोपाल

बता दे, कुछ दिन पहले भोपाल के कलियासोत डैम के किनारे पर नहाते वक्त 11 दिन पहले दो दोस्तों पर एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया था। अमित जाटव (28) दोपहर अपने दोस्त गजेंद्र (29) के साथ कलियासोत डैम नहाने पहुंचे थे। मगरमच्छ ने अमित का दायां पैर मुंह में भर लिया था। इस दौरान दूसरे साथी ने हिम्मत दिखाई और बाहर से डंडा लेकर आया और उसी के जरिए मगरमच्छ को मारना शुरू किया। आखिर में मगरमच्छ ने युवक का पैर छोड़ दिया था। हमले में अमित के पैर में जख्म हो गया था।

bhopal,crocodile,bhadbhada bridge,news ,भोपाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com