एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा: 15% महिला उम्मीदवारों पर दर्ज है आपराधिक मामले, 36% करोड़पति, हेमा मालिनी सबसे अमीर

By: Pinki Sat, 18 May 2019 08:28:23

एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा: 15% महिला उम्मीदवारों पर दर्ज है आपराधिक मामले, 36% करोड़पति, हेमा मालिनी सबसे अमीर

इस बार 2019 के लोकसभा चुनावों में 716 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है। उनमें 255 (36 %) करोड़पति हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की 54 महिला उम्मीदवारों में से 44 (82%), भाजपा की 53 में से 44 (83%), बसपा की 24 में से 9 (38%), तृणमूल की 23 में से 15 (65%) और 222 निर्दलीय महिला उम्मीदवारों में से 43 (19%) ने अपने हलफनामे में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी दी है। वही 110 (15%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 78 महिला उम्मीदवारों पर गंभीर अपराध जैसे- हत्या, बलात्कार, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें कांग्रेस की 54 उम्मीदवारों में से 14 (26%), भाजपा की 53 में से 18 (34%), बसपा की 24 में से 2 (8%), तृणमूल की 23 में से 6 (26%) और 222 निर्दलीय महिला उम्मीदवारों में से 22 (10%) ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। नेशनल इलेक्शन वॉच और एडीआर ने 724 महिला उम्मीदवारों में से 716 के हलफनामों का विश्लेषण किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की 54 महिला उम्मीदवारों में प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 18.84 करोड़, भाजपा की 53 उम्मीदवारों की औसत आय 22.09 करोड़, बसपा की 24 उम्मीदवारों की औसत आय 3.03 करोड़, तृणमूल की 23 उम्मीदवारों की औसत आय 2,67 करोड़, माकपा की 10 महिला उम्मीदवारों की औसत आय 1.33 करोड़, समाजवादी पार्टी के छह उम्मीदवारों की औसत आय 39।85 करोड़, आम आदमी पार्टी की तीन उम्मीदवारों की औसत आय 2,92 करोड़ और 222 निर्दलीय महिला उम्मीदवारों की औसत आय 1.63 करोड़ है।

भाजपा की मथुरा से उम्मीदवार व अभिनेत्री हेमामालिनी महिला उम्मीदवारों में सर्वाधिक धनी हैं। उनके पास 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है। दूसरे नंबर पर तेलुगू देशम की आंध्र प्रदेश के राजमपेट सीट की प्रत्याशी डी.ए.सत्यप्रभा (220 करोड़) और तीसरे नंबर पर पंजाब के बठिंडा से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल (217 करोड़) हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com