आईपीएल के वो खिलाडी जो सबसे ज्यादा बार हुए जीरो पर आउट

By: Ankur Wed, 23 May 2018 8:12:04

आईपीएल के वो खिलाडी जो सबसे ज्यादा बार हुए जीरो पर आउट

आईपीएल का खेल रोमांच से भरा खेल माना जाता है जिसमें देश-विदेश के लोग बड़ी दिलचस्पी दिखाते हैं। क्योंकि इसमें चौके-छक्के की बारिश देखने को मिलती हैं। हर बल्लेबाज अपनी प्रतिभा दिखाते हुए टीम के लिए योगदान देता हैं लेकिन इसी कोशिश में कई बार वह बड़ा जल्दी गेंदबाज का शिकार हो जाता हैं और जीरो पर ही आउट हो जाता हैं। आज हम आपको उन्हीं टॉप खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए।

ipl,out on zero maximum times,ipl,cricket,ipl matches ,हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, मनीष पांडे, पीयूष चावला

* हरभजन सिंह

आइपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार में आउट होने का रिकॉर्ड किसके पास है तो वो हरभजन सिंह के पास हैं। हरभजन शून्य पर अबतक 13 बार आउट हो चुके हैं।

ipl,out on zero maximum times,ipl,cricket,ipl matches ,हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, मनीष पांडे, पीयूष चावला

* गौतम गंभीर

जहां IPL में गौतम गंभीर सबसे महंगे खिलाड़ी माने जाते हैं। जहां उनके स्कोर के आगे दूसरी टीम डर जाती है। जहां उनका बल्ला चलता है तो सिर्फ चौके और छक्के की बरसात होती है। वहीं अगर ना चला तो सीधे जीरो पर आउट हो जाते हैं गंभीर। आउट होने के मामले में तीसरे नंबर पर है वह 12 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। वही उन्होंने लगातार शून्य पर आउट होने के मामले में भी हैट्रिक लगाया हुआ है। गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं।

ipl,out on zero maximum times,ipl,cricket,ipl matches ,हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, मनीष पांडे, पीयूष चावला

* पार्थिव पटेल

12 बार शून्य पर आउट होकर पार्थिव भी गंभीर की बराबरी करते हैं पार्थिव ने टीम को कई बार ऐसे मौके पर जीत दिलाई जब टीम की स्थिति बहुत खराब होती थी।

ipl,out on zero maximum times,ipl,cricket,ipl matches ,हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, मनीष पांडे, पीयूष चावला

* मनीष पांडे

आईपीएल के इतिहास में सबसे पहला शतक लगाने वाले मनीष पांडे जहां अपने इस पहले शतकीय रिकॉर्ड के कारण जाने जाते हैं वही सबसे ज्यादा बार आउट होने की वजह से भी जाने जाते हैं। अपने आईपीएल के इतिहास में अबतक कुल 11 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। ये वो ही मनीष पांडे हैं जिन्होंने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 2014 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ipl,out on zero maximum times,ipl,cricket,ipl matches ,हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, मनीष पांडे, पीयूष चावला

* पीयूष चावला

जीरो पर ज्यादा बार आउट होने में पीयूष चावला, मनीष पांडे बराबर ही है। पीयूष भी अब तक 11 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। खास बात यह है कोलकाता नाइट राइडर की तरफ से खेलते हैं। पीयूष अब तक 129 IPL मैच में सिर्फ 69 बार ही मैदान पर उतरे। टीम की बल्लेबाजी क्रम में निचले पायदान पर नजर आते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com